[ad_1]
कोटा10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जिले के सिमलिया थाना क्षेत्र में युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है।
जिले के सिमलिया थाना क्षेत्र में युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। युवक कोटा बारां हाइवे पर स्थित कालीसिंध नदी में अचेत हालात में मिला। जिसे इलाज के लिए सुल्तानपुर सीएचसी ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। युवक रामनाथ गुर्जर (42) मोती कुआं थाना सिमलिया का रहने वाला था। फिलहाल ये साफ नहीं हुआ कि युवक ने सुसाइड किया है या हादसा है। क्योंकि नदी से पुलिया की ऊंचाई करीब 80 से 100 फीट है। परिजनों ने नदी में गिरने की बात बताई है। जानकारी के अनुसार रामनाथ गुर्जर फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता था। रोज की तरह आज भी सुबह 10 बजे करीब मजदूरी की कह कर घर से निकला था। रामनाथ फैक्ट्री नहीं गया। दोपहर ढाई बजे करीब उसकी बाइक कालीसिंध पुलिया पर खड़ी मिली। किसी व्यक्ति ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुंलिस मौके पर पहुंची। रामनाथ की तलाश शुरू की। रामनाथ काली सिंध नदी में मिला। रामनाथ जिस जगह गिरा वहां पानी नहीं था। इस कारण उसके सिर व पैर में गम्भीर चोट लगी। पुलिसकर्मी उसे बाहर निकालकर इलाज के लिए सुल्तानपुर सीएचसी लेकर गए। ड्यूटी डॉक्टर ने चेक कर उसे मृत घोषित किया। रामनाथ के एक बेटा व एक बेटी है। सिमलिया थाना SHO दलपत सिंह ने बताया कि चीसा गांव के पास कोटा-बारां हाईवे 27 पर स्थित कालीसिंध नदी की पुलिया से दोपहर को 3 बजे करीब किसी व्यक्ति के गिरने की सूचना मिली थी। युवक की मौत हो गई। परिजनों ने कालीसिंध नदी की पुलिया से गिरने की रिपोर्ट दी है। जिसपर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
फोटो – राजेंद्र जंगम, सिमलिया
[ad_2]
Source link