[ad_1]
नई दिल्ली3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लैंडफिल साइट में आग लगने का कारण गर्म और शुष्क मौसम बताया जा रहा है।
दिल्ली की गाजीपुर लैंडफिल साइट में रविवार शाम से भीषण आग लगी है। डंपिंग यार्ड से पिछले करीब 7 घंटे से आग की लपटों के साथ घुएं का गुबार निकल रहा है। फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हैं। सुबह तक इस पर काबू पाने की संभावना है।
दिल्ली फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें रविवार शाम करीब 6 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। शुरुआत में दो दमकल गाड़ियों को भेजा गया। बाद में 8 और गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। इनमें से 4 गाड़ियां डंपिंग यार्ड के ऊपरी हिस्से पर हैं।
आग लगने का कारण गर्म और शुष्क मौसम बताया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि गीला कबाड़ दबे रहने से उसमें हीट पैदा होती है। फिर उसमें गैस बनती है, जिससे आग लगती है। फिलहाल, घटना में किसी के हताहत की खबर नहीं है।
फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि रात में ऑपरेशन के दौरान आग वाली जगहों का आसानी से पता चल सकेगा। हालांकि, इसे बुझाने में समय लग सकता है। ऊपर से आग बुझने के बावजूद लैंडफिल के अंदर लंबे समय तक आग जलती रह सकती है।
पुलिस ने लैंडफिल साइट के आसपास के इलाके की घेराबंदी कर दी है। दमकल की गाड़ियां आसानी से आ सकें, इसके लिए सड़कों को भी खाली कराया गया है। आम लोगों को वहां खड़े होने या वीडियो बनाने से रोका गया है।
[ad_2]
Source link