[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में निर्माणाधीन केंद्रीय सचिवालय की एक इमारत में आग लग गई। न्यूज एजेंसी पीटीआई की ओर से साझा किए वीडियो में घटनास्थल पर आग की लपटें विकराल स्वरूप अख्तियार करती नजर आ रही हैं। बताया जाता है कि आग कर्तव्य पथ के समीप स्थित वायु सेना भवन में लगी थी। दमकल विभाग की आठ गाड़ियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस हादसे में फिलहाल किसी के हताहत की सूचना नहीं है।
मोदीनगर में भी आग का तांडव
गर्मी के सीजन में एनसीआर के शहरों आग लगने की घटनाएं बढ़ गई हैं। मोदीनगर में भी आग लगने की एक घटना रविवार को सामने आई। दिल्ली मेरठ मार्ग पर गोविन्दपुरी पुलिस चौकी के सामने रविवार दोपहर बारह बजे के आसपास विशाल मेगा मार्ट के जनरेटर में आग लग गई। आग लगने से अफरा तफरी का माहौल बन गया। दमकल की गाड़ी ने एक घंटे में आग पर काबू पाया।
जनरेटर से शुरू हुई आग
बताया जाता है कि दिल्ली मेरठ मार्ग पर गोविन्दपुरी कॉलोनी में विशाल मेगा मार्ट बाजार के नाम से मॉल है। शापिग मॉल के लिए बड़ा जनरेटर लगा रखा है। दोपहर करीब बारह बजे के आसपास अचानक जनरेटर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया और ऊॅची ऊॅची लफ्टे उठने लगी। इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई।
कोई हताहत नहीं
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। आग लगने से कोई हताहत नहीं हुआ है। इसके अलावा गांव सीकरी खुर्द किसान देवेंद्र वत्स के खेत में आग लग गई। जिसके चलते खेत में खड़ी फसल जलकर रख हो गई। किसान को लाखों का नुकसान झेलना पड़ा। देवेंद्र का कहना है कि खेत के ऊपर से हाइटेंशन लाइन गुजर रही हैं। तार से चिंगारी निकलकर खेत में गिरी और आग लग गई। लाइन खेत के ऊपर से हटाने की मांग को लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी है।
[ad_2]
Source link