अजित सिंह
केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई ओटीएचपीपी ओबरा सीआईएसएफ द्वारा अग्निशमन सेवा सप्ताह का हुआ सफल समापन, अग्नि क्लासों का हुआ प्रदर्शन.
ओबरा सोनभद्र।केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई ओटीएचपीपी ओबरा द्वारा हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी केऔसुब इकाई ओटीएचपीपी ओबरा के इकाई प्रभारी कमाण्डेंट हृदय शंकर के कुशल नेतृत्व में 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया गया।कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर ओबरा तापीय विधुत् परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक राधेमोहन, महाप्रवंधक (वीटीपीएस) योगेश कुमार गुप्ता, महाप्रबंधक तुलसी दास एवं उप कमाण्डेंट पीके सिन्हा के साथ साथ परियोजना के अन्य प्रमुख पदाधिकारियों, कर्मचारियों, केऔसुब के सभी अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।फायर सर्विस सप्ताह के दौरान केऔसुब अग्निशमन शाखा के बल सदस्यों द्वारा परियोजना के कर्मचारियों, संविदाकर्मी मजदूरों के साथ साथ आस पास के स्कूलों जैसे ओबरा डीएवी स्कूल एवं अयप्पा स्कूल, ओबरा के विद्यार्थियों एवं अध्यापकों को भी आग से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए जागरूकता हेतू विभिन्न अग्नि क्लासों का आयोजन किया गया।इस दौरान केऔसुब सुरक्षा शाखा के बल सदस्यों एवं केऔसुब आवासीय परिसर में रह रहे महिलाओं के लिए भी आग से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक करन के लिए अग्नि जागरूकता डेमों के साथ साथ केऔसुब के बच्चों के लिए निबंध एवं चित्रकारी प्रतियागिता, संयंत्र के कर्मचारियों के लिए अग्निशमन पर स्लोगनों तथा केऔसुब के सुरक्षा वर्ग के जवानों के लिए होज ड्रील का आयोजन किया गया।अग्निशमन सेवा सप्ताह के समापन समारोह के अवसर पर परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक राधे मोहन एवं कमाण्डेंट हृदय शंकर शर्मा द्वारा निवंध लेखन, चित्रकारी, होज ड्रील तथा अग्निशमन पर स्लोगन प्रतियोगिताओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पाने वाले सभी प्रतिभागियों को पुस्कार का वितरण कर उनका उत्साहवर्धन किया गया एवं इसके साथ ही अग्निशमन सेवा सप्ताह के समापन की घोषणा की गई।