[ad_1]
woman crime demo
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में पति की मौत के बाद पत्नी दो मासूम बच्चों को ससुराल छोड़कर मायके चली गई। इसके बाद वारिस होने का फायदा उठाकर जमीन बेच दी। रुपये लेने के बाद पिता ने भी घर से निकाल दिया। अब आश्रम में रह रही है। फिर से बची जमीन बेचने की कोशिश की तो महिला की बेटी विरोध करने लगी। मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा। काउंसलर ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। मगर बात नहीं बन सकी। अगली तारीख दी गई है।
सदर के छावनी निवासी युवक की शादी 2004 में राजपुर चुंगी क्षेत्र की एक युवती के साथ हुई थी। पति स्कूल संचालक था। शादी के बाद महिला ने दो बच्चों को जन्म दिया। 2015 में पति की बीमारी चलते मौत हो गई। स्कूल भी बंद हो गया। पत्नी दोनों बच्चों को ससुराल छोड़कर मायके चली गई। आरोप है कि दो साल पहले पिता के साथ मिलकर बंद पड़े स्कूल की जमीन में से 200 वर्ग गज जमीन बेच दी। पिता के साथ मिलकर बाकी जमीन को बेचने का प्रयास किया, तो बेटी ने विरोध किया। इस पर महिला के पिता ने परिवार परामर्श केंद्र में प्रार्थनापत्र दिया।
काउंसलर डाॅ. सतीश खिरवार ने बताया कि महिला की बेटी और ससुर बेची हुई जमीन से मिले रुपयों का हिसाब मांग रहे हें। वहीं, ससुर-बहु को साथ रखने के लिए तैयार हैं। महिला का पिता बेटी के पति की वारिस होने के नाते बाकी जमीन बेचना चाहता है। शनिवार को दोनों पक्षों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था। मगर बात नहीं बनी। मामले में अगली तारीख दे दी गई।
[ad_2]
Source link