[ad_1]
लोकसभा चुनाव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फिरोजाबाद में लोकसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा की गई जांच में प्रपत्र अधूरे व त्रुटि होने के कारण 16 नामांकन पत्र निरस्त कर दिए गए। जांच में सात नामांकन सही पाए गए। नामांकन पत्र की जांच के बाद लोकसभा फिरोजाबाद क्षेत्र में अब सपा, भाजपा, बसपा समेत सात प्रत्याशियों के बीच टक्कर होगी।
फिरोजाबाद लोकसभा में तीसरे चरण में मतदान होना है। ऐसे में 12 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई जो 19 अप्रैल तक चली। इस बीच जिले से कुल 23 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किए। इनमें विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी ने भी नामांकन किए थे। जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश रंजन की निगरानी में नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया शनिवार को पूरी की गई। जिसमें 16 आवेदनों को निरस्त कर दिया गया। अब चुनाव मैदान में केवल सात प्रत्याशी ही शेष बचे हैं। अब 22 अप्रैल को नाम वापसी के पास पता चलेगा कि कितने दावेदार मैदान में रहते हैं। जिले में सात मई को मतदान होगा।
जांच के बाद अब ये हैं चुनाव मैदान में
भाजपा के विश्वदीप सिंह, सपा के अक्षय यादव, बसपा के चौधरी बशीर, भारतीय किसान परिवर्तन पार्टी के उपेंद्र सिंह, राष्ट्र उदय पार्टी के प्रेमदत्त, परिवर्तन समाज पार्टी के रश्मिकांत, राजवीर राठौर निर्दलीय के नामांकन पत्र सही पाए गए हैं।
इन प्रत्याशियों के नामांकन हुए निरस्त
सर्वजन सुखाय पार्टी के विनीत यादव, मौलिक अधिकार पार्टी के बलवीर शंखवार, परचम पार्टी आफ इंडिया के एहतशाम अली बाबर, बहुजन द्रविण पार्टी के रामगोपाल, पीस पार्टी के मोहम्मद इश्तियाक अहमद, आदर्श जनता पार्टी के महेंद्र सिंह यादव, राष्ट्रीय समानता दल महेंद्र सिंह, लोकप्रिय राष्ट्रवादी पार्टी के रजनीश कुमार, आल इंडिया किसान यूनियन के कैलाश लोधी, निर्दलीय ज्योति, रेखा, प्रीती मिश्रा, महेशचंद्र शर्मा, नाजरीन, दीपक लौधी के आवेदन निरस्त किए गए।
[ad_2]
Source link