[ad_1]
रजत भटृ / गोरखपुर: उत्तर प्रदेश का गोरखपुर शहरकाफी तेजी से विकसित हो रहा है. यहां सारी सुविधाएं मौजूद है. शहर में एक ऐसा इलाका है जो बेहद खास माना जाता है और पूर्वांचल का सबसे स्मार्ट जगह इसे कहा जाता है. जी हां हम बात कर रहे हैं गोरखपुर के तारामंडल ‘नौका विहार’ की जहां हर कोइ अपना आशियाना बनवाने के लिए बेताब है. यह वह जगह है जिसे पूरे पूर्वांचल में सबसे बेहतर माना जाता है. भोजपुरी के सुपरस्टार और गोरखपुर सदर सांसद रवि किशन का भी घर यहीं पर है. रवि किशन का यह घर तारामंडल के बेहद खास लोकेशन पर मौजूद है. जिसकी तारीफ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी कर चुके हैं.
कौन-कौन सी है सुविधा
दरअसल गोरखपुर का तारामंडल ‘नौका विहार’ तेजी से विकास कर रहा है. यहां पर ऐसी चीज मौजूद हैं जो शायद यूपी में कहीं और नहीं. गोरखपुर के तारामंडल को मुंबई के जुहू बीच के तर्ज पर विकसित किया गया है. साथ यहां पर पानी में क्रूज दिखेगा तो साथ ही ‘पैरासेलिंग’ और वोटिंग जैसे वॉटर स्पोर्ट्स का भी लोग आनंद उठाते हैं. वही साथ में ही चिड़ियाघर भी मौजूद है. यह जगह इतना खास है कि दूर-दूर से लोग यहां घूमने आते हैं और यही कारण है कि, सीएम योगी ने भी इसकी तारीफ की है. तारामंडल मे GDA द्वारा कन्वेंशन सेंटर भी तैयार किया जा रहा है. वही यहां लोगों को 5 स्टार होटल जैसी भी सुविधा मिल जाती है.
क्या है यहां जमीन का रेट
गोरखपुर ही नहीं पूर्वांचल के सबसे खास जगह पर भोजपुरी के सुपरस्टार रवि किशन का घर है. जिसे लेकर योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि, रवि किशन ने भी यहां घर हथिया लिया है. वह भी इस सुंदर शहर का हिस्सा बन चुके हैं. साथ ही जमीन का काम करने वाले अमीत बताते हैं कि, पहले रामगढ़ ताल पर जमीन 3 से 4 हजार स्क्वायर फीट चला करती थी. वहीं अब 8 से 10 हजार स्क्वायर फिट हो गई है. वहीं GDA के उपाध्यक्ष आनंद वर्धन ने बताया कि, जल्द यहां पर कन्वेंशन सेंटर और आध्यात्मिक पुस्तकालय भी खोले जाएंगे. साथ ही हर्बल पार्क की भी सुविधा दी गई है. इन सारी चीजों से ही पूर्वांचल में इस जगह को बेहद खास माना जा रहा है.
.
Tags: Gorakhapur, Local18, Ravi Kishan
FIRST PUBLISHED : April 20, 2024, 16:25 IST
[ad_2]
Source link