[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
लोकसभा चुनाव को लेकर पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल होना है। छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट में पहले चरण में वोट डाले जाएगें। इस बीच नक्सलियों ने बस्तर संभाग में पोस्टर लगाते हुए भाजपा नेताओं को जान से मारने की धमकी दी है। नक्सलियों ने चुनाव से दूर रहने की धमकी देते हुए कहा है कि अगर सामने आए तो पहले के नेताओ की तरह हत्या कर दी जाएगी।
चुनाव में मतदान से पहले नक्सलियों ने भाजपा नेताओं को धमकाने का काम कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने सड़क पर बैनर-पोस्टर लगाए है। इस बैनर में उन्होंने लिखा कि, भाजपा के नेता-कार्यकर्ता चुनाव से दूर रहें। अगर फिर भी वे चुनाव में शामिल हुए तो जिस तरह से तिरुपति कटला को मौत की सजा दी गई ठीक वैसा ही हाल किया जाएगा।
बतादें कि यह पहली बार नहीं विधानसभा चुनाव के दौरान भी नक्सलियों के द्वार इसी तरह से भाजपा नेताओं को डराने का काम किया गया था। इस बार भी नक्सलियों ने छिंदनार कैंप से आगे पाहुरनार चौक से छोटे करका, चेरपाल, तुमरीगुंडा तक जगह-जगह पत्थर और बैनर पोस्टर को लगाकर रास्ता जाम कर दिया है। साथ ही बैनर पोस्टर लगाकर भाजपाइयों को चुनाव से दूर रहने की धमकी भी दी है। इस घटना की सूचना के बाद बारसूर थाना और छिंदनार सीआरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे और उन्होंने रास्ता बहाल कर दिया है। वहीं जवानों के द्वारा इलाके में सर्चिंग की जा रही है।
[ad_2]
Source link