[ad_1]
दुबई: मिडिल ईस्ट में एक बार फिर जंग की आग भड़क उठी है. ईरान पर इजरायल ने हमला करके युद्ध का ऐलान कर दिया है. हालांकि, ईरान ने भी इजरायल के अटैक पर काउंटर अटैक किया है और जवाबी कार्रवाई के रूप में मिसाइलें दागी हैं. समाचार एजेंसी एपी ने रिपोर्ट के हवाले से बताया कि इजराइल ने ईरान के परमाणु संयंत्रों को निशाना बनाकर मिसाइल से अटैक किया है. इसके बाद ईरान ने भी कई प्रांतों में एयर डिफेंस बैटरीज यानी हवाई रक्षा बैटरियां दागी हैं. ईरान ने यह जवाबी कार्रवाई तब की है, जब इस्फहान शहर में धमाकों की रिपोर्ट आई है. हालांकि, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि ईरान पर इजरायल ने कहां हमला किया है.
यहां बताना जरूरी है कि इस्फहान ईरानी सेना का न केवल एक प्रमुख एयरबेस है, बल्कि परमाणु कार्यक्रम से जुड़ा प्रमुख स्थान भी है. इस बीच ईरानी अधिकारियों ने दावा किया है कि इजरायली प्रयासों को विफल कर दिया गया है और उसके सभी मिसाइलों को नाकाम कर दिया गया है. दरअसल, मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इजरायल ने ईरान पर मिसाइल से हमला किया है. इजरायल ने ईरान के परमाणु संयंत्रों को निशाना बनाकर मिसाइलें दागी हैं. इजरायली हमले की मीडिया रिपोर्ट सामने आने के बाद ईरान ने पश्चिमी हिस्से में अपने एयरस्पेस को आवाजाही के लिए बंद कर दिया है.
इन सबके बीच ईरान ने तेहरान और उसके पश्चिमी और मध्य क्षेत्रों में वाणिज्यिक उड़ानें रोक दी हैं. वहीं, इजरायल डिफेंस फोर्स ने बताया कि उत्तरी इजरायल के अरब अल-अरामशे में इमर्जेंसी सायरन बजाया गया है. आमतौर पर इसके जरिये आम लोगों और स्थानीय प्रशासन को सतर्क किया जाता है. बता दें कि ईरान ने 13 अप्रैल को दर्जनों ड्रोन और सैकड़ों मिसाइल के साथ इजरायल पर हमला कर दिया था.
गौरतलब है कि इजरायल के सहयोगी देशों ने ईरान के ड्रोन और मिसाइल हमले के बाद तेली अवीव से संयम बरतने की अपील की थी. अमेरिका ने तो खुलकर कह दिया था कि वह इजरायल के जवाबी कार्रवाई का समर्थन नहीं करेगा. बाइडन ने खुद फोन पर भी किसी तरह का एक्शन नहीं लेने की अपील की थी. हालांकि, इजरायल ने साफ तौर पर कह दिया था कि वह तय करेगा कि ईरान को कब और कैसे जवाब दिया जाएगा.
.
Tags: Iran, Israel Iran War, Israel News
FIRST PUBLISHED : April 19, 2024, 08:18 IST
[ad_2]
Source link