[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
लोकसभा चुनावों को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री गुरुवार को ग्वालियर में रोड शो कर रहे थे। जिले में सीएम मोहन यादव का रोड शो अचानक रोकना पड़ गया, क्योंकि सीएम मोहन यादव जिस रथ में सवार होकर रोड शो निकल रहे थे, वह रथ अचानक चलते-चलते बंद हो गया और फिर आगे नहीं बढ़ सका। सुरक्षा कर्मियों ने भी रथ को धक्का देकर आगे बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन रथ खड़ा रह गया। इस वजह से सीएम रोड शो को बीच में ही छोड़कर चले गए।
दरअसल, गुरुवार को सीएम मोहन यादव भिंड पहुंचे थे। यहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी संध्या राय का नामांकन दाखिल करवाया। इसके बाद सीएम मोहन यादव का रोड शो शुरू हो गया। लहर चौराहे से शुरू हुआ यह रोड शो जैसे ही किला रोड पर पहुंचा, तभी सीएम का रथ खराब हो गया। रथ खराब होने पर सीएम के सुरक्षाकर्मियों ने रथ को धक्का देकर उसे आगे बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन रथ आगे नहीं बढ़ा। इसके बाद सीएम नाराज हो गए और रथ से नीचे उतरकर कार में बैठे और हेलीपैड के लिए रवाना हो गए।
क्या थी वजह
सीएम का रोड शो रुकने के बाद वो वापस चले गए। इस बारे में भाजपा प्रत्याशी संध्या राय ने कहा कि यह टेक्निकल प्रॉब्लम हो गई है। उन्होंने कहा कि मशीन है, खराब हो जाती है। इस दौरान उन्होंने साफ करते हुए कहा कि सीएम नाराज नहीं हुए हैं, उन्हें कोई आवश्यक कार्य था, इसलिए वह जल्दी में चले गए हैं।
आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस के साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने भी अपना प्रचार तेज कर दिया है। इसी क्रम में गुरुवार को सीएम मोहन यादव का काफिला ग्वालियर पहुंचा था। यहां सीएम यादव रोड शो कर रहे थे। रोड शो के दौरान अचानक उसपर ब्रेक लग गया, क्योंकि रोड शो में शामिल रथ बंद हो गया था। इस दौरान बिना देरी किए सीएम मोहन यादव रोड शो छोड़कर चले गए। इस मामले पर ग्वालियर से प्रत्याशी ने साफ करते हुए बताया कि सीएम नाराज नहीं हुए हैं बल्कि किसी जरूरी काम की वजह से वापस लौट गए हैं।
[ad_2]
Source link