[ad_1]
नई दिल्ली2 दिन पहले
- कॉपी लिंक
साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ने आज (17 अप्रैल) भारत में टीवी की नई रेंज लॉन्च की हैं। इस रेंज में Neo QLED 8K, Neo QLED 4K और OLED TV मॉडल शामिल हैं। बेंगलुरु के सैमसंग ओपेरा हाउस में हुए ‘अनबॉक्स एंड डिस्कवर’ इवेंट में पेश किए गए ये टीवी 55 इंच से लेकर 98 इंच साइज में अवेलेबल हैं।
सैमसंग का कहना है कि नए टीवी कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स से लैस हैं। AI से विजुअल एक्सपीरियंस बढ़ जाता है। साउंड में भी AI का इस्तेमाल किया गया है, जो बैकग्राउंड नॉइज को डिटेक्ट करके ऑटोमैटिकली वॉल्यूम एडजस्ट कर देता है।
गेमर्स के लिए AI गेम मोड इन टीवी में दिया गया है। इसकी मदद से पिक्चर क्वॉलिटी और साउंड क्वॉलिटी को इन्हांस किया जा सकता है। इनमें 4K और 8K का डिस्प्ले का ऑप्शन मिलता है। इनकी शुरुआती कीमत 1.40 लाख है। आइए टीवी के तीनों मॉडल्स के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में जानते हैं।
30 अप्रैल तक ऑर्डर करने पर 80 हजार तक का साउंडबार फ्री
सैमसंग की Neo QLED 8K रेंज की कीमत 3,19,990 रुपए से शुरू होती है, Neo QLED 4K रेंज की कीमत 1,39,990 रुपए से और OLED रेंज की कीमत 1,64,990 रुपए से शुरू होती है। ये इंट्रोडक्ट्री प्राइस हैं।
कंपनी इन्हें प्री-ऑर्डर करने पर मॉडल के आधार पर 20% तक का कैशबैक, 79,990 रुपए तक का फ्री साउंडबार, 59,990 रुपए का फ्रीस्टाइल प्रोजेक्टर, 29,990 रुपए का एक म्यूजिक फ्रेम दे रही है। इंट्रोडक्ट्री प्राइस और ऑफर 30 अप्रैल तक अवेलेबल हैं।
सैमसंग नियो QLED 8K रेंज में AI फीचर्स
- Neo QLED 8K रेंज में AI पिक्चर टेक्नोलॉजी, AI अपस्केलिंग प्रो, AI मोशन एन्हांसर प्रो, रियल और डेप्थ एन्हांसर प्रो, AI कस्टमाइजेशन मोड और AI एनर्जी मोड जैसे कई AI फीचर्स शामिल हैं।
- AI पिक्चर टेक्नोलॉजी फेस एक्सप्रेशन्स और अन्य बारीकियों के साथ क्लीयर और नेचुरल डिटेल्स के साथ टीवी देखने का एक्सपीरियंस बेहतर बनाती हैं।
- AI मोशन एन्हांसर प्रो खेल जैसे फास्ट स्पीड वाले कंटेंट के दौरान क्लीयरिटी को बढ़ाने के लिए एक एडवांस्ड मोशन डिटेक्शन एल्गोरिदम का इस्तेमाल करता है। इससे यूजर्स को हर पल का आनंद लेने में मदद मिलती है। मैच के दौरान, यह बिना किसी डेफोरमिटी के गेंद को ट्रैक करने में मदद करता है, जिससे यूजर को लगता है कि वे स्टेडियम में लाइव मैच देख रहे हैं।
- रियल डेप्थ एन्हांसर प्रो तस्वीर में लाइवलीनेस और डेप्थ लाता है।
- AI साउंड टेक्नोलॉजी एक्टिव वॉइस एम्प्लीफायर प्रो के साथ सटीक ऑडियो देने में मदद करती है। ये बैकग्राउंड नॉइस का पता लगाता है और टीवी के वॉल्यूम को अपने आप एडजस्ट करता है।
- ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग साउंड प्रो ऑन-स्क्रीन एक्शन के साथ ऑडियो को सिंक करके, ज्यादा डायनैमिक और आकर्षक ऑडियो-विजुअल इफेक्ट जेनरेट करता है।
- एडेप्टिव साउंड प्रो क्लीयर और वाइब्रेंट साउंड के लिए कंटेंट और कमरे की जरूरत के मुताबिक ऑडियो को एडजस्ट करके ऑडियो को और बेहतर बनाता है।
- AI एनर्जी मोड इसमें टीवी अपनी जरूरत के हिसाब से इलेक्ट्रिसिटी कंजम्पशन करती है।
सैमसंग नियो QLED 4K रेंज और OLED टीवी के AI फीचर्स
- सैमसंग नियो QLED 4K सीरीज में कलर और डॉल्बी एटमॉस के लिए दुनिया का पहला पैनटोन मान्य टीवी डिस्प्ले होने का दावा किया गया है।
- OLED टीवी मोशन एक्सेलेरेटर जैसी सुविधाओं के साथ 144Hz तक रिफ्रेश रेट प्रदान करता है।
स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आएंगे नए टीवी
सभी नए मॉडल्स में सैमसंग टीवी प्लस का एक्सेस मिलता है, जो 100 से ज्यादा चैनलों के साथ फ्री स्ट्रीमिंग सर्विस है। इनमें एक इन-बिल्ट IoT हब है, जो यूजर्स को अपने स्मार्ट होम अप्लायंसेस को कंट्रोल करने की सुविधा देता है।
नए टीवी स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर के साथ आते हैं, जो स्मार्टफोन को TV और कनेक्टेड होम अप्लायंसेस के लिए एक यूनिवर्सल रिमोट की तरह इस्तेमाल करने की सुविधा देते हैं। इनमें सैमसंग नॉक्स सिक्योरिटी का सपोर्ट भी मिलता है।
[ad_2]
Source link