[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
लोकसभा के चुनाव में बयानबाजियों का दौर लगातार जारी है। इस चुनावी गहमागहमी के बीच छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री राम विचार नेताम का बयान चर्चा में बना हुआ है। कांग्रेस पार्टी के द्वारा भाजपा और पीएम मोदी का विरोध करने के बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री राम विचार नेताम ने भाजपा का विरोध करने वालों को राक्षस बताते हुए कहा है कि मोदी जी का विरोध करना मतलब श्रीराम का विरोध करना है। नेताम ने कहा कि इस लोकसभा के चुनाव में हम 400 पर होकर रहेंगे।
छत्तीसगढ़ में सरगुजा लोकसभा सीट से प्रत्याशी चिंतामणि महाराज की नामांकन रैली के दौरान छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री राम विचार नेता ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि सूर्पनखा, अहिरावण, दुशासन और कंस छत्तीसगढ़ के चुनाव के दौरान पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही नेताम ने भाजपा को रामा दल यानी राम का दल बताते हुए कहा कि हमारा रामा दल तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि यह विजयी रथ है, जो अब रुकने वाला नहीं है।
कांग्रेस ने बताया मोदी के चेले का गुण
कांग्रेस के मंत्री भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राम विचार नेताम के बयान के बाद कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने इसे शर्मसार बताया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ आने वाले कांग्रेस नेताओं को सूर्पनखा, दुशासन, अहिरावण कहा गया है। राधिका खेड़ा ने कहा कि यह उनका नहीं बल्कि मोदी के चेले का गुण हैं।
[ad_2]
Source link