[ad_1]
Court Room
– फोटो : ANI
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में नवोदय कांड में अदालत ने पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों को नोटिस भेजा है। मामले में 30 अप्रैल को स्पेशल जज पॉक्सो एक्ट के न्यायालय में गवाही होगी। अब तक छात्रा के माता-पिता सहित तीन सहपाठियों की गवाही पूर्ण हो चुकी है।
आगरा रोड निवासी बालिका जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा नौ की छात्रा थी। 16 सितंबर 2019 को उसकी मौत हो गई थी। छात्रा के पिता ने दुष्कर्म करने के बाद छात्रा की हत्या करने की रिपोर्ट थाना भोगांव में लिखाई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद छात्रा के साथ दुष्कर्म किए जाने की पुष्टि हुई थी। छात्रा के गले तथा शरीर पर चोटों के निशान मिले थे। वर्तमान में रिपोर्ट की विवेचना एसआईटी द्वारा की जा रही है।
मुकदमे की सुनवाई स्पेशल जज पॉक्सो एक्ट के न्यायालय में चल रही है। छात्रा के माता-पिता सहित तीन सहपाठियों के बयान कोर्ट में दर्ज हो चुके हैं। अगली गवाही के लिए छात्रा के शव का पोस्टमार्टम करने वाले पैनल के डॉक्टरों को नोटिस भेजा गया है। उनकी गवाही कराने के लिए 30 अप्रैल की तारीख तय है।
पांच साल में भी जांच नहीं हुई पूरी
छात्रा की मौत के बाद सबसे पहले थाना भोगांव पुलिस ने जांच की। बाद में शासन ने एसआईटी टीम का गठन किया। एसआईटी जब खुलासा नहीं कर सकी तो छात्रा के पिता ने उच्च न्यायालय की शरण ली। उच्च न्यायालय के आदेश पर दूसरी एसआईटी का गठन किया गया। लेकिन, जांच अभी तक पूरी नहीं हो सकी है। उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा इस मामले की मॉनिटरिंग की जा रही है।
[ad_2]
Source link