[ad_1]
नई दिल्ली1 दिन पहले
- कॉपी लिंक
चायनीज टेक कंपनी रियलमी बजट सेगमेंट में एक और स्मार्टफोन ‘रियलमी नारजो 70x 5G’ 24 अप्रैल को लॉन्च करने जा रही है। इस स्मार्टफोन में 64MP का मेन कैमरा, 6.72 इंच का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है।
रियलमी ने अपने X हैंडल और ऑफिशियल वेबसाइट पर इसके लॉन्चिंग की जानकार दी है। कंपनी ने कंफर्म किया है कि अपकमिंग स्मार्टफोन में 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी। भारती बाजार में कंपनी इसे दो स्टोरेज ऑप्शन और ₹12,000 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर सकती है।
रियलमी ने इसके अलावा अन्य कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस स्मार्टफोन के बारे में कई जानकारी पहले ही सामने आ चुकी है। उन्हीं के आधार पर हम आपको इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में बता रहे हैं…
रियलमी नारजो 70x 5G: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले : रियलमी के इस डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है। जिसकी पीक ब्राइटनेस 2,000 निट्स और रेजोल्यूशन 2400×1080 पिक्सल हो सकता है।
- कैमरा : फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए नारजो 70x 5G स्मार्टफोन के बैक पैनल पर 64MP का कैमरा जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 13MP का कैमरा कंपनी दे सकती है।
- प्रोसेसर: स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 प्रोसेसर मिल सकता है।
- बैटरी : रियलमी ने कंफर्म किया है कि नारजो 70x 5G में 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी।
- रैम और स्टोरेज: कंपनी ने इस सीरीज के पिछले वैरिएंट को देख कर इस स्मार्टफोन में 4GB+128GB और 6GB+128GB का स्टोरेज ऑप्शन दे सकती है।
[ad_2]
Source link