मिलिन्द कुमार
घोरावल सोनभद्र। आगामी लोक सभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक डा० यशवीर सिंह के निर्देशन में वाहन चोरी पर प्रभावी रोकथाम तथा वाहन चोरी की घटनाओं का शीघ्र अनावरण व उसमे संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी घोरावल के नेतृत्व में थाना घोरावल पुलिस की टीम द्वारा खुटहा बाइपास तिराहे से चेकिंग के दौरान 02 नफर अभियुक्तगण सतीष कुमार यादव पुत्र राजकुमार यादव निवासी ग्राम गुरुवल थाना घोरावल जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 20 वर्ष, एवं ओमप्रकाश यादव पुत्र महेश यादव निवसी ग्राम तेन्दुई थाना घोरावल जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 23 वर्ष को चोरी की एक मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया तथा एक अभियुक्त मौके से फरार हो गया। उन्होने बताया कि यह मोटरसाइकिल लगभग डेढ वर्ष पहले जौनपुर पालिटेक्निक चौराहे के पास से चुराये थे।पूछताछ पर उपरोक्त दोनों अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग जौनपुर, इलाहाबाद, मीर्जापुर व अन्य आस-पास के जनपदों से चुराते हैं, चुराने के बाद चेचिस रगड़ देते हैं व नंबर प्लेट निकाल देते हैं तथा कम पैसों में बेच देते हैं। जिनमे भिन्न-भिन्न स्थानों से चुराई गयी 06 मोटर साइकिलों को हम मुख्य लीडर विवेक यादव पुत्र शिव निवास यादव उर्फ मुन्ना यादव निवासी तेन्दुई थाना घोरावल जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 22 वर्ष के घर रखे हैं। उपरोक्त दोनों अभियुक्तों की निशानदेही पर विवेक यादव उपरोक्त के घर से चोरी की 06 अदद मोटर साइकिल बरामद की गयी जिनके नम्बर प्ले