मिलिन्द कुमार
घोरावल सोनभद्र चैत नवरात्र आज से शुरू हो रहा है चैत नवरात्र के प्रथम दिन मां कुण्ड वासिनी धाम कुराड़ी में भोर में मां का कपाट भक्तो का लाइन में लगने का क्रम शुरू हुवा मंदिर के प्रधान पुजारी ने बताया कि यह धाम यूपी एमपी के बार्डर पर है मन्दिर का हिस्सा यूपी के सोनभद्र जिला और मंदिर का मेला परिसर मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिला में पड़ता हैं मन्दिर घोरावल तहसील मुख्यालय से लगभग 32 किलो मीटर की दूरी पर है इसी कारण से सोनभद्र से ज्यादा भक्त मां का जयकारा करते हुवे हाथ में नारियल और चुन्दरी फूल माला से सुसज्जित होकर मां के चरणों में मत्था टेकते है ग्रामीणों द्वारा बताया गया की पास में ही कुंडवा नाला से जल लेकर भक्त मां को जल चढ़ाते है कुण्ड वासिनी धाम दूर दराज से लेकर कई राज्यों से भी लोग पूजा अर्चना करने आते है सुरक्षा के दृष्टिगत प्रशासन मंदिर परिसर में मुस्तैद है महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुवे महिला कांस्टेबल की भी तैनाती की गई है वही पूजा के अलावा मन्दिर परिसर में मेले का आयोजन भी शुरू हो गया हैं लगभग तीन महीने तक चलने वाले मेले में घूमने व खरीदारी करने दूर दूर से लोग आते हैं और वैवाहिक कार्य क्रम का भी आयोजन होता रहता है बताया जाता है इस मेले की खासियत है की सुई से लेकर ट्रेक्टर तक बिकता है स्थानीय बुजुर्गो ने बताया कि यह मां की बहुत प्राचीन मूर्ति है जो भक्त श्रद्धा से मां के ऊपर विश्वास करके मन्नते मांगते है वो पूर्ण हो जाते है