रामप्रवेश गुप्ता
बीजपुर ( सोनभद्र ) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की रिहंद इकाई के परेड ग्राउंड में रविवार को सीआईएसफ का 55वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया । मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख पंकज मेदिरत्ता ने परेड की सलामी लेकर कार्यक्रम की शुरूआत किया । कार्यक्रम के दौरान सीआईएसएफ रिहंद के अग्निशमन दस्ते ने जल के फव्वारों द्वारा तिरंगे का प्रदर्शन कर दर्शकों की वाहवाही लूटा । अपने संबोधन में मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख ( रिहंद ) पंकज मेदिरत्ता ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अतीत के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 16 अप्रैल 1970 में इस बल ने मात्र 53 जवानों के साथ अपनी शुरूआत किया था तब से लेकर आज तक अपनी कार्यशैली के कारण सीआईएसएफ की उपयोगिता बढ़ती जा रही है अपनी कार्य कुशलता के कारण सुरक्षा के लिहाज से इसकी मांग देश में दिनों दिन बढ़ती जा रही है रिहंद इकाई की प्रशंसा करते हुए आगे उन्होंने कहा कि रिहंद प्लांट की सुरक्षा में सीआईएसफ पूरी तन्मयता से लगी हुई है जिसके कारण आज तक यहां कोई बड़ी चोरी की घटना नहीं हुई है । सोनभद्र के नक्सली क्षेत्र होने के बावजूद सीआईएसफ रिहंद अपनी जिम्मेदारियों का पूरी तरह से निर्वहन कर रही है । कार्यक्रम के दौरान पूर्व में सीआईएसएफ और एनटीपीसी के बीच खेले गए मैत्री मैच के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया ।
कार्यक्रम के अंत में सहायक समादेष्टा ( अग्निशमन ) देवचंद ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
इस दौरान महाप्रबंधक संजय असाटी, संजय कुमार श्रीवास्तव, अपर महाप्रबंधक ( मानव संसाधन ) जाकिर खान, प्रभारी निरीक्षक बीजपुर पंकज पांडे, ग्राम प्रधान सिरसोती, ग्राम प्रधान रजमिलान, यूनियन एसोसिएशन के पदाधिकारीगण सहित सीआईएसएफ कर्मी मौजूद रहे ।।