अभिषेक शर्मा
डाला –ओबरा तहसील के निर्माण हेतु पूर्व में चयनित स्थान डाला बाजार के लक्ष्मण नगर में ही निर्माण किया जाए इसको लेकर एक बैठक स्थानीय रामलीला मैदान में दर्जनों व्यापारी व डाला बाजार के वरिष्ठजन सगं स्थानीय नेताओं ने किया ।
बैठक की अध्यक्षता भारतीय मजदूर संघ के नेता बृजेश सिंह व कार्यकारी अध्यक्ष राजेश सिंह पटेल सभासद प्रतिनिधि ने संयुक्त रूप से किया।
बैठक में उपस्थित डाला के वरिष्ठ नागरिक भैरव बाबा ने बताया की वर्तमान सरकार ने जनपद को एक नया सौगात ओबरा तहसील के रूप में दिया था इसके निर्माण हेतु भूमि चयन डाला बाजार नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 लक्ष्मण नगर में हुआ था, जिसे तत्कालीन जिलाधिकारी यश राज लिंगम ने तहसील निर्माण हेतु भूमि को खतौनी में भी दर्ज किया था, मगर कुछ लोग जो अपने निजी स्वार्थ हेतु जिनका जनसुविधा से कोई लगाव नहीं है मात्र अपने निजी लाभ हेतु ओबरा तहसील का निर्माण बिल्ली मारकुंडी ग्राम सभा के खैरटिया टोला में शासन को भ्रमित कर तहसील निर्माण हेतु खैरटिया में जमीन आवंटन कर दिया गया, जिसको ओबरा तहसील के अंतर्गत आने वाले 115 गांव में से मात्र दर्जन भर गांव ही उसके आसपास साधन से जा सकते हैं बाकी लोग को जाने में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ेगा तथा समय भी अतिरिक्त लगेगा जिसे हम सब विरोध करते हैं तथा पूर्व में तय स्थान पर तहसील निर्माण का कार्य हो,बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह सोनू ने बताया ओबरा तहसील में 115 गांव का जो चयन हुआ है उसमें से 67 गांव रावटसगंज विधानसभा के हैं 38 गांव ओबरा विधानसभा के हैं तथा 10 गांव घोरावल विधानसभा के हैं, जिसमें अधिकांश गांव में निवास करने वाले लोग डाला बाजार को केंद्र बिंदु मानते हैं, यहां पर आना-जाना के लिए साधन पर्याप्त मात्रा में उपयुक्त है तथा समय की बचत के साथ-साथ आने वाले फरियादियों के लिए पैसा भी बचेगा, श्री सिंह ने बताया की अधिकांश गांव के प्रधानों से बात हुआ है तथा जिला पंचायत के सदस्यों से बात हुआ है सभी एक सुर में डाला बाजार में तहसील निर्माण हेतु कमर कस के तैयार है इसके लिए शासन प्रशासन स्तर पर वार्ता भी किया जाएगा, अगर जरुरत पड़ेगा तो सरकार में शामिल प्रतिनिधियों को भी इस मामले से अवगत कराकर पूर्व निर्धारित स्थान पर ही तहसील का निर्माण हेतु वार्ता विचार किया जाएगा, बैठक में पूर्व जिला पंचायत सदस्य तथा भाजपा नेता सुभाष पाल ने बताया डाला में हो रहे ओबरा तहसील के निर्माण को और अकारण ही गलत बात बताकर की डाला में नागरिक व्यवस्था की कमी है तथा चयनित स्थान पर जाने हेतु रास्ता नहीं है व अन्य प्रकार से झूठ बोलकर शासन प्रशासन को गुमराह कर दिया गया पूर्व में भी डाला मे राजकीय महाविद्यालय का निर्माण होना था जो ओबरा में हो गया आकाशवाणी का निर्माण डाला में होना था वह भी ओबरा में हो गया, अब जब शासन की मंशा डाला में तहसील बनाने को है तो कुछ व्यक्ति अपने व्यक्तिगत फायदे को लेकर डाला में निर्माण हो रहे तहसील को फिर से सुदूर खैरटिया में ले जाकर बनाने के प्रयास में है जिसको सफल होने नहीं दिया जाएगा।बैठक में अन्य सभी वक्ताओं ने भी एक सुर मे ओबरा तहसील का निर्माण डाला नगर पंचायत के लक्ष्मण नगर में हो इसके लिए अपनी स्वीकृति प्रदान की तथा आने वाले दिनों में इसके लिए तैयारी भी करने के लिए जो भी हो उसमें बढ़-चढ़कर के हिस्सेदारी की बात की।
बैठक में मुख्य रूप से राजेश्वर श्रीवास्तव, सुगनी प्रसाद, संकठा मौर्य, मनोज देव पांडे, धीरज यादव, बलवंत यादव, राणा सुभाष राव, अश्वनी कुमार, डाला नगर पंचायत के सभासद बलबीर कुमार, संतोष कुमार, व्यापारी विनोद अग्रहरि, शारदा अग्रहरि, विजय जायसवाल, नवनिर्माण सेवा के अध्यक्ष अंशु पटेल सहित दर्जनों की संख्या में युवा बैठक में सम्मिलित रहे।।