।
उपेंद्र तिवारी
दुद्धी,सोनभद्र : केंद्र से लेकर नगर पंचायत दुद्धी तक भाजपा की सरकार है फिर भी करोना काल में बंद हुए ट्रेनों का परिचालन नही हो पा रहा है जिससे आम जनता में गहरा रोष व्याप्त है| बंद हुए ट्रेनों के नही चलने से आम जनता को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है । उन्हें बसों से महंगे यात्रा करने पर मजबूर है । भाजपा के नेता भली भांति जानते है की विधान सभा 403 दुद्धी के ज्यादातर लोग आदिवासी, गिरिवासी और गरीब तबके के है फिर भी राबर्ट्सगंज के सांसद को स्थानीय नेता ज्ञापन देकर अपना कर्तव्यों का इतिश्री मान लेते है |स्वर्ण जयंती सहित कई ट्रेनों के ठहराव के लिए भाजपा के नेताओं द्वारा बीतो दिनों ज्ञापन सौपा है जिसमे ट्रेन संख्या 12873, 12874 झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस को दुद्धी नगर रेलवे पर ठहराव व कोरोना काल में बंद हुए ट्रेन संख्या 3603 बरवाडीह चुनार पैसेंजर को पुन: संचालन करने हेतु व ट्रेन संख्या 13025 भोपाल हावड़ा का ठहराव, त्रिवेणी एक्सप्रेस के स्थान पर नए ट्रेन चालू करने की मांग की गई है । तथा रांची- चोपन को वाया अयोध्या लखनऊ जंक्शन तक चलाई जाने तक मांग की गई है |मगर दुर्भाग्य इस बात को लेकर है की सांसद किस कारण से मौन धारण किए हुए है वे केवल अनपरा, शक्तिनगर रेलवे ठहराव पर ही ध्यान देते है यहां के निवासी दुद्धी विधानसभा को उपेक्षित निगाह से देखे जाने काआरोप लगाया है । निकट भविष्य में केंद्र सरकार का चुनाव भी होना है मगर इस बात को लेकर वर्तमान सांसद की सक्रियता नही देखी जा रही है । लोगो ने रेलवे मंत्रालय से कई दशकों से उपेक्षित दुद्धी विधानसभा के मुख्यालय पर स्थित दुद्धी नगर रेलवे स्टेशन पर उपरोक्त ट्रेनों का ठहराव कराकर आम जनता को राहत दिलाने के दिशा में सार्थक पहल करने की मांग की है ताकि यहां के आदिवासी, गिरीवासी, गरीब तबके के लोगो को राहत मिल सके | सांसद सोनभद्र से यह भी मांग की गई है की जनहित के मद्देनजर ट्रेनों का ठहराव व नए ट्रेनों का संचालन कराकर जनता के मांगो को पूरा कराने के दिशा में सार्थक प्रयास करे ।