अजित सिंह
*उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकार ओबरा से लगाई गुहार
*कॉलोनी में बड़े वाहनों के आवागमन से निरंतर बना रहता है दुर्घटना का भय, क्षतिग्रस्त हो चुकी है सड़के
सोनभद्र। ओबरा नगर पंचायत वार्ड नंबर 6 वार्ड 4 व वार्ड 9 में आवागमन की गंभीर समस्या को लेकर उच्चाधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया गया है।
बताते चलें कि नगर में बड़े वाहन का लगातार आवागमन बना हुआ है जिससे दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ रहता है। नागरिकों की माने तो
इनका रूट एक होना चाहिए वह निश्चित होना चाहिए ताकि इन आशंकाओं से लोगों को निजात मिल सके। बताया जा रहा है कि बड़े वाहन एक रूट से ना जाकर कॉलोनी परिसर के सभी रास्तों से आवागमन कर रहे हैं जिससे बराबर खतरा बना हुआ रहता है तो वहीं पूरे कॉलोनी की रोड़ क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे वार्ड में रह रहे रहवासियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों को स्कूल जाने में जानमाल का खतरा बना रहता है। इन सभी समस्याओं पर सभासद वार्ड नंबर 6 मधु देवी शुक्ला के प्रतिनिधि के रूप में विपुल शुक्ला प्रदेश सह मंत्री अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने
एसडीएम ओबरा व क्षेत्राधिकारी ओबरा को ज्ञापन सौंप उन्हें इस समस्या से अवगत कराते हुए रोक लगाने की मांग की है। इस मौके पर उनके साथ वार्ड 9 के सभासद राकेश पासवान, वार्ड 4 के सभासद संजय कनौजिया, सभासद अमित गुप्ता, सभासद दशरथ शुक्ला, सभासद राकेश चंद्रवंशी, सभासद राहुल श्रीवास्तव, सभासद राजू साहनी, अजीत कनौजिया, सभासद राकेश मिश्रा व अन्य सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे।