दुद्धी उपेंद्र तिवारी
दुद्धी|दुद्धी को जिला बनाने की पिछले तीन दशकों से चली आ रही मांग की मुहिम सोनांचल संघर्ष वाहिनी का इस आंदोलन में कूद जाने के बाद और तेज हो गयी है | रविवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत दुद्धी को जिला बनाओ की मांग को लेकर रविवार को प्रातः साढ़े 11 बजे विंढमगंज बॉर्डर से दुद्धी तहसील मुख्यालय तक 18 किमी शांतिपूर्ण ढंग से पैदल तिरंगा यात्रा निकाली गई जो जगह लोगों में जनजागरूकता फैलाते और समर्थन लेते सतत आगे बढ़ती रही |जिसमें तमाम ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान ,अधिवक्ता बंधु व प्रबुद्धजनों ने बढ़ चढकर हिस्सा लिया और दुद्धी को जिला बनाने की मुद्दे पर दम्भ भरा|
दोपहर साढ़े तीन बजे स्थानीय टाउन क्लब मैदान पहुँची पदयात्रा सभा में तब्दील हुई जहाँ प्रबुद्ध लोगों ने अपने विचार रखें|
सोनांचल संघर्ष वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशनलाल यादव ने कहा दुद्धी को जिला बनाने की मांग सहित 5 सूत्रीय मांग पर यह तिरंगा पदयात्रा निकाली गई जिसमें तमाम लोगों का समर्थन मिला || कहा कि यहां की निजी कंपनियों द्वारा यहां के लोगो की उपेक्षा बर्दाश्त नही की जाएगी ,उन्होंने मांग किया कि यहां के 80 प्रतिशत स्थानीय बेरोजगार युवाओं को कल कारखानों में नौकरी मिले ,यहां सोमभद्र जिले से दिल्ली तक जाने के लिए सोनांचल एक्सप्रेस चलवाया जाए ,साथ ही यहां के 16 लाख आदिवासियों को वनाधिकार के तहत पट्टा दिया जाए|उन्होंने कहा कि इस आदिवासी वनवासी गिरिवासी क्षेत्र को विकसित करने के लिए दुद्धी को जिला बनाया जाना जरूरी है और इसकी लड़ाई वे सोनांचल संघर्ष वाहिनी अंतिम दम तक लड़ेगी|
एडवोकेट प्रभु सिंह कुशवाहा एडवोकेट ने कहा कि दुद्धी की जिला बनाओ की मांग को लेकर अधिवक्ता पिछले एक दशक से न्यायिक कार्य से विरत रहकर दुद्धी को जिला बनाओ की मांग को लेकर प्रत्येक शनिवार को प्रदर्शन कर मांग उठाते रहे है लेकिन सरकार के कान में जूँ तक नही रेंग रहा है जब प्रस्तावित जिला दुद्धी सभी मानकों पूरा करता है |उन्होंने कहा कि 2017 के चुनाव में केबिनेट मंत्री जनरल वीके सिंह ,अनुप्रिया पटेल ,सांसद मनोज तिवारी व पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह ने यह वादा किया था कि दुद्धी से विधायक जिताइये सबसे पहले काम दुद्धी को जिला बनाने का होगा ,विधायक जीत गए और सूबे में सरकार भी बन गयी लेकिन आज तक दुद्धी जिला नही बना | प्रदेश की सरकार इस मुद्दे पर वादाखिलाफी कर रही है जिसका खमियाजा आगामी चुनाव में भुगतना पड़ सकता है| उन्होंने कहा कि दुद्धी को जिला बनाने की लड़ाई अनवरत जारी रहेगी जब तक दुद्धी जिला ना बन जाएगा|
सिविल बार के अध्यक्ष रामलोचन तिवारी ने कहा कि सोनभद्र का यह दक्षिणांचल इलाका पूरे प्रदेश में कानपुर के बाद सबसे राजस्व देने वाला इलाका है ,और प्रस्तावित दुद्धी जिला से 7 जिले उत्तर प्रदेश में छोटे है फिर भी दुद्धी को जिला नही बनाया जा रहा | इसको लेकर कुछ वर्षों पूर्व संघर्ष मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंन्त्री योगी आदित्यनाथ से भी मिला था , जब यह जिला बनेगा तभी यहां का सर्वागीण विकास होगा| वनवासी सेवा आश्रम के सचिव स्वर्गीय प्रेम भाई ने कहा था कि दुद्धी जिला बनाने के साथ डेवेलपमेंट कार्पोरेशन की भी मांग करिए जिससे यहां से सरकार को जाने वाले राजस्व का कुछ प्रतिशत पैसा यहां के विकास पर खर्च हो और यहाँ का चौमुखी विकास हो सके|
पूर्व विधायक हरिराम चेरो ने कहा कि दुद्धी जिला की मांग 3 दशक से चल रही है लेकिन आज का काम दुद्धी को जिला बनाओ पर सबसे बड़ा काम हुआ है कि आज इस मुद्दे पर लोगों ने 18 किमी तिरंगा पदयात्रा किया| इसके लिए मैं रोशन लाल यादव को धन्यवाद देता हूँ|
कहा कि दुद्धी को जिला बनाने की मांग को लेकर यहां अधिवक्ता बंधु अनवरत मांग उठाते रहे हैं|और मैं जब विधायक था तो इस मुद्दे पर मैंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष बात रखा था जिसकी कवायद ओबरा तहसील व कोन को ब्लॉक बनाकर शुरू कर दी गयी है |उन्होंने कहा जिला बनाना मुख्यंमत्री का काम होता है और उन्हें भरोसा है कि योगी आदित्यनाथ दुद्धी को जिला बनाने का काम करेंगे|उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग किया आदिवासी व पिछड़ा क्षेत्र है यहाँ जिला बनाना नितान्त आवश्यक है इसलिए यहां जिला जल्द से जल्द घोषित किया जाए|इस मौके पर अधिवक्ता प्रेमचंद्र यादव , रामपाल जौहरी ,नन्दलाल , उदयलाल मौर्या, रामसागर एडवोकेट ,अशोक गुप्ता ,उदयलाल मौर्या के साथ सोनांचल संघर्ष वाहिनी के चंद्रदेव चेरो , बलवंत यादव, पप्पू यादव , संदीप जायसवाल , रामवृक्ष यादव , गेंदालाल यादव , शंकर चेरों , अन्नू खां , चंद्रदेव चेरों सही काफी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही|तिरंगा पदयात्रा में सुरक्षा की दृष्टि से दुद्धी थानाध्यक्ष नागेश कुमार रघुवंशी अपने हमराहियों के साथ पूरे पदयात्रा में पैदल चलें|
इन प्रधानों का भी तिरंगा यात्रा को मिला समर्थन
तिरंगा यात्रा जैसे जैसे आगे बढ़ा कारवाँ बढ़ता चला गया और विभिन्न ग्राम के ग्राम प्रधान व प्रतिनिधि भी इसमें अपना समर्थन दे साथ चले| इस दौरान दुद्धी प्रधान संघ अध्यक्ष दिनेश यादव ,बूटबेढ़वा प्रधान प्रतिनिधि संजय कुमार , सलैयाडीह प्रधान प्रतिनिधि किंशु सिंह ,घिहवी प्रधान प्रतिनिधि किंशु सिंह सहित मझौली प्रधान शारद पनिका , झारोकला प्रधान प्रतिनिधि जियुत कुमार मौजूद रहे|