उपेंद्र तिवारी
दुद्धी| विंढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत हिराचक गांव मेन रांची रीवा मार्ग एनएच 39 पर शनिवार की सुबह 9 बजे एक विंढमगंज से दुद्धी ओर सवारी भर कर आ रही टेम्पों में समान दिशा से दुद्धी की ओर आ रही ट्रेलर वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे टेंपो सड़क किनारे स्थित विद्युत पोल तोड़ते हुए सड़क छोड़ नीचे गढ्ढ़े में उतर गयी|घटना में चीख पुकार मच गई और टेंपो चालाक समेत 8 सवार घायल हो गए ,सूचना पर मौके पर पहुँची दुद्धी पुलिस ने सभी घायलों पुलिस वाहन में बैठाकर प्राथमिक उपचार हेतु दुद्धी सीएचसी भर्ती कराया जहाँ सभी का प्राथमिक उपचार उपरांत एक घायल को उसकी नाजुक स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया|
घटना में 29 वर्षीय घटना में अनिल कुमार प्रजापति पुत्र स्व श्याम चरण पटेल निवासी मेदनीखाड़,
30 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार पासवान पुत्र दिनेश पासवान निवासी धरतीडोलवा
22 वर्षीय चालक कमलेश पुत्र देव मुनि निवासी धूमा ,
32 वर्षीय विनोद सिंह पुत्र काजमान सिंह निवासी सलैयाडीह,मुद्रिका यादव पुत्र राम वृक्ष निवासी ग्राम धूमा,
21 वर्षीय शिव पूजन पुत्र जवाहिर निवासी घिघिया कचनरवा ,
26 वर्षीय रुकमणी देवी पत्नी रामजीत निवासी घिवही सहित एक अन्य घायल हो गए | जिनका उपचार स्थानीय सीएचसी पर किया जा रहा है वहीं घायल विनोद की स्थिति नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया| घटना ट्रेलर के ओवरटेक करने के कारण हुआ| दुद्धी पुलिस घायलों के निशानदेही पर ट्रेलर व उसके चालक को पकड़ कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है |प्रबुद्धजनों की माने तो इन दिनों भारी वाहन हाइबा ,ट्रक ,ट्रेलर ,बिना खलासी के फर्राटे भर रहे है इस कारण आये दिन दुर्घटना हो रही है और लोग काल के मुंह मे समा रहे हैं| लोगों ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट कर अभियान चलाकर ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है|