उपेंद्र तिवारी
एंकर- सोनभद्र जिले के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के बघाडू गांव में गुरुवार की रात्रि एक अधेड़ किसान की निर्मम हत्या कर दी गई ,विभत्स घटना से समूचा गांव थर्रा उठा|सूचना पर मौके पर पहुँचे थानाध्यक्ष नागेश कुमार रघुवंशी ने रात्रि में ही घटना स्थल का मुआयना किया ,जांच में पहली पत्नी से जन्मे पुत्र सुरेश खरवार ने ही प्रोपर्टी को लेकर अपने 46 वर्षीय पिता वैधनाथ खरवार की फावड़ा से निर्मम हत्या कर थी| पुलिस ने बताया कि मृतक ने चार शादियां की थी पहली पत्नी से दो पुत्र व एक पुत्र है |पहली पत्नी की मौत हो जाने के बाद मृतक वैधनाथ ने बारी बारी से दो शादियां की दोनों पत्नियां उसे छोड़ कर चली गयी| इधर कुछ वर्षों पहले उसने चौथी शादी की थी , चौथी पत्नी दुर्गावती गुरुवार की रात्रि मृतक की जमीन अपने नाम करने की बात कह रही थी वैधनाथ अपनी पत्नी के नाम ना कर दे ,इसी को लेकर मृतक का पुत्र सुरेश विचलित हो उठा ,पिता कही जमीन उसके सौतेली माँ के नाम कर दे इसी से छुटकारा पाने के लिए उसने अपने पिता की फावड़े से निर्मम हत्या कर दी|शुक्रवार की दोपहर घटना स्थल पहुँचे सोनभद्र के एडिशनल एसपी ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली|