उपेंद्र तिवारी
दुद्धी| संयुक्त रूप से सहकारिता का वार्षिक अधिवेशन डीसीएफ दुद्धी ,क्रय विक्रय दुद्धी,लैम्प्स दुद्धी,सहकारी संघ दुद्धी का आयोजन डीसीएफ के प्रांगण में सम्पन्न हुआ|इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजीव गोंड मंत्री के प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर मानसिंह गोंड व विशिष्ट अतिथि रामेश्वर प्रसाद राय पूर्व अध्यक्ष क्रय विक्रय सहकारी समिति व जुबेर आलम पूर्व क्रय विक्रय अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य रहे|डीसीएफ कार्यक्रम की अध्यक्षता रईसा बेगम व क्रय विक्रय की अध्यक्षता आशीष तिवारी ने किया|वार्षिक अधिवेशन में मुख्य रूप से आये प्रतिनिधियों के मांग पर डीसीएफ में वैवाहिक लॉन ,पेट्रोल टंकी व गैस एजेंसी पर सहमति बनी एवमं डीसीएफ़ भूमि से अतिक्रमण को रोकने हेतु प्रस्ताव पास हुआ|दुद्धी सहकारी क्रय विक्रय सहकारी समिति के अधिवेशन में राइस मिल खोलने ,गैस एजेंसी तथा पेट्रोल पंप खोलने व डीसीएफ में क्रय विक्रय का कार्यालय खोलने व अन्य कार्य हेतु भूमि उपलब्ध कराने का प्रस्ताव पास हुआ|इस कार्यक्रम में सूर्यमणि यादव डीसीएफ उपाध्यक्ष ,मोबिन अहमद ,रामलोचन तिवारी ,अविनाश प्रसाद यादव ,परमेश्वर यादव ,
जीत सिंह खरवार ,धीरज आनंद ,मोहर लाल ,हरिहर यादव ,अयोध्या सिंह गोंड ,अमरकेश सिंह ,राम आधार यादव ,देवता सिंह ,दिलीप यादव ,कमलेश सिंह ,कलामुद्दीन ,बुन्देल चौबे , अलमुद्दीन ,आसिफ आलम ,दिलीप कनौजिया ,सलीम अंसारी ,ब्रजेश कुशवाहा ,सूर्यमणि गुप्ता ,बृजमोहन ,मुन्ना सोनी , डॉ सुरेश , मनोज कुमार ,सुरेश यादव ,अरुण ,दशरथ गुप्ता ,अजित सिंह ,रणजय कुशवाहा ,कार्यक्रम का संचालन पूर्व सचिव विंध्यवासिनी प्रसाद ने किया|