उपेंद्र तिवारी
दुद्धी|दुद्धी को जिला बनाने की मांग सहित पांच सूत्रीय मांग को लेकर सोनांचल संघर्ष वाहिनी 18 फरवरी को विंढमगंज से पदयात्रा निकालेगी जो दुद्धी टाउन क्लब मैदान पर समाप्त होगी| इस एक दिवसीय सोनांचल बचाओ तिरंगा पदयात्रा के माध्यम से युवाओं व क्षेत्र के लोगों को इस आंदोलन से जोड़ा जाएगा | उक्त बातें सोसवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ताओं व दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों को अपना समर्थन देतें हुए कहा | उन्होंने कहा कि सोसवा 31 वर्ष पूर्व से सोनांचल राज्य की मांग करती चली आ रही है जिससे सोनांचल एक अलग प्रदेश हो और जब तक दुद्धी जिला नही बनेगा तब तक सोन इस पार का सर्वांगीण विकास नही हो पायेगा |सोसवा मुद्दों की लड़ाई बिगत तीन दशक से लड़ रही है और अब दुद्धी को जिला बनाये जाने की लड़ाई भी सोसवा अंतिम दम तक लड़ेगी| जिसके लिए तीन चरणों मे पहला विंढमगंज से दुद्धी , दूसरा बीजपुर से दुद्धी तीसरा शक्तिनगर से दुद्धी पदयात्रा निकालेगी| उन्होंने कहा कि यहां से अरबों रुपये का राजस्व प्रदेश व केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार को जा रहा है फिर भी यह क्षेत्र विकास से अछूता है यहां के आदिवासी अभी भी महुआ का साग व चकवड़ की रोटी खाने को विवश है| अधिवक्ता प्रभु सिंह ने कहा कि जिस प्रस्तावित क्षेत्रफल पर हम दुद्धी को जिला बनाने की मांग कर रहे है उससे कम क्षेत्रफल के चौतीस जिले प्रदेश में पूर्व में ही बनाये जा चुके है और 6 जिले जनसँख्या में छोटे है |फिर भी दुद्धी जिला बनाने के मुद्दे पर सरकार इसे मानक पूरा नही करने की बात बताती है ,जो यहां के लोगों के साथ सरासर अन्याय का द्योतक है |सिविल बार के अध्यक्ष रामलोचन तिवारी ने दिल्ली डेवलप फंड के तर्ज पर दुद्धी डेवलप फंड बनाने की मांग उठाई जिससे इस तहसील से प्रदेश व केंद्र सरकार को जाने वाले राजस्व का 20 प्रतिशत पैसा इस फंड में आये और यहां का सर्वांगीण विकास हो|इसके बाद अधिवक्ताओं ने कचहरी गेट पर प्रदर्शन कर दुद्धी को जिला बनाने की आवाज बुलंद करते हुए सरकार का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट किया|इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष सिविल बार जवाहर लाल अग्रहरी ,प्रेमचन्द्र यादव ,कैलाश गुप्ता ,सत्यनारायण यादव ,कुलभूषण पांडेय , रामपाल जौहरी ,उमेश कुमार ,रामजी पांडेय ,गोविंद अग्रहरी ,श्रीचंद , रविंद्र सहित अन्य लोग मौजूद रहें|