रामप्रवेश गुप्ता
मृतक के परिवार को सांत्वना देकर आर्थिक सहयोग का दिया भरोसा ।।
बीजपुर ( सोनभद्र ) मनमानी कार्यशैली के कारण आम जन में पुलिस की छवि आमतौर पर कुछ खास अच्छी नहीं है, खराब व्यवहार के कारण पुलिस अक्सर विवादों में घिरी रहती है । लेकिन कई बार पुलिस का मानवीय चेहरा भी सामने आता है । ऐसा ही एक मामला बीजपुर प्रभारी निरीक्षक का सामने आया है ।
बीते 3 फरवरी को राजो निवासी दिलीप ने पारिवारिक कलह से तंग आकर घर के बड़ेर से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया था । घर में अकेला कमाने वाला दिलीप ही था जिसके जाने के बाद मृतक के मां-बाप पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था । शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक बीजपुर पंकज पांडे अचानक मृतक के घर सांत्वना देने जा पहुंचे, अपनत्व के दो शब्द सुनते ही मृतक दिलीप के पिता रामकेश्वर, प्रभारी निरीक्षक के गले लग कर फफक कर रो पड़े । उनको ढांढस बंधाते हुए प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडे ने कुछ आर्थिक सहयोग करते हुए भविष्य में उनको हर तरह के सहयोग का भरोसा दिलाया । पुलिस की इस आत्मीयता वह दरियादिली को देखकर मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उनकी प्रशंसा करते हुए आभार जताया । इधर प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गरीब व असहायों की मदद से बड़ा कोई कार्य नहीं है इसके साथ ही इस तरह के कार्य से ग्रामीणों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ता है ।।