अभिषेक शर्मा
डाला ·स्थानीय चौकी क्षेत्र के अंतर्गत बाजार स्थित स्टेट हाईवे की सड़कों के किनारे शाम को अंधेरा होते ही मयखाना सजने लगता है। मुख्य मार्ग से जब आप गुजरेंगे तो कहीं कार में तो कहीं ठेला पर कहीं स्कूटी पर ही लोग बोतलें खोलते नजर आ जाएंगे। तो कुछ सड़क के बगल में बने रेलिंग पर ही शराब का जाम लड़ाते दिख जाएंगे। नतीजा है कि सड़कों पर खुलेआम मयखाने की संख्या हर दिन बढ़ रही है। डाला बाजार में स्थित शराब व बीयर की दुकान के पास आए दिन स्टेट हाईवे पर बने रेलिंग पर लोग जाम छलकाते हुए नजर आ जाएंगे । सड़कों के किनारे खुलेआम लोग शराब पी रहे हैं, ऐसे में कई बार नशे में धुत होकर ये हुड़दंग भी करने से पीछे नहीं हटते हैं, जिस कारण राह से गुजर रहे लोगों खासकर महिलाएं अपने को काफी असुरक्षित महसूस करती हैं। दरअसल ये अब सड़क को ही बार बना बैठे हैं, तभी तो वाइन शॉप से बोतल लेते हैं और फिर सड़क के किनारे ही पी लेते हैं शराब। नहीं लगता किसी से डर शराबियों ने कानून को भी ताक पर रख दिया है। चौक-चौराहे व सड़कों के किनारे शराब का सेवन करनेवाले नियम-कानून की धच्जियां उड़ा रहे हैं। ऐसे वाइन शाप जो शराब की बिक्री कर खुलेआम ही अपने दूकान के पास ही शराब पिलवाया करते उन पर भी प्रशासन सतर्क दृष्टि रखते हुए उनके लाइसेंस को रद्द करने की पहल करानी चाहिए।