अभिषेक शर्मा
डाला सोनभद्र – अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड डाला सीमेंट वर्क्स के कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के सतत आजीविका कार्यक्रम के अंतर्गत इकाई प्रमुख संदीप हिवरेकर के दिशा निर्देशन ,मानव संसाधन प्रमुख संजीव राजपूत के मार्गदर्शन में डाला , कोटा , कनच , बिल्ली मारकुंडी एवं आसपास के क्षेत्र के 200 से अधिक किसानों को उन्नत किस्म के सरसों के बीज एवं सब्जी के किट प्रदान किए गए
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों को आधुनिक कृषि एवं बीज के बारे में जानकारी देकर उन्नत खेती के लिए प्रोत्साहित करना है |
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शुभम कुमार ,सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट एग्रीकल्चर विभाग,पंकज कुमार,कृषि विकास अधिकारी, बन्ने सिंह राठौड़ ‘एडमिन प्रमुख मुख्य रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर कृषि अधिकारी ने किसानों को आधुनिक कृषि के बारे में जागरूक किया एवं विभिन्न स्कीमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी
बीज रोपण से लेकर उसके बाजार तक के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए अल्ट्राटेक द्वारा मिलने वाले सरसों के बीज एवं सब्जी के कीट को उपयुक्त स्थान अपनी देखरेख में लगाने की बात कही ।
बन्ने सिंह राठौड़ ने किसानों को उपयुक्त बीज मिलने पर शुभकामना व्यक्त की साथ ही सतत आजीविका कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए बधाई दी ।
CSR प्रमुख रमेश पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि कोटा एवं आसपास के क्षेत्र के कुल 200 से अधिक किसानों को दिनांक 19 .11. 24 को मल्टीपरपज सीड स्टोर एंड टेक्नोलॉजी डिसेमिनेशन केंद्र ,सिंदुरिया,चोपन सोनभद्र में कृषि विकास अधिकारी की उपस्थिति में किसानों को 400 किलो ग्राम सरसो के बीज एवं 150 पैकेट सब्जी के कीट प्रदान किये गये ।
कार्यक्रम के सफल संचालन में CSR से रोहित श्रीवास्तव की अहम भूमिका रही
कार्यक्रम में विभिन्न ग्रामों के ग्राम प्रतिनिधि ‘सहायक एवं कृषि विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।