[ad_1]
नई दिल्ली: फिल्म ‘नानम राउडी धान’ की एक्ट्रेस नयनतारा इसके प्रोड्यूसर धनुष से खुलेआम भिड़ गई हैं. उन्होंने धनुष के नाम ओपन लेटर लिखकर हड़कंप मचा दिया है. दरअसल, एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि धनुष ने ‘नानम राउडी धान’ से तीन सेकंड का बीटीएस वीडियो इस्तेमाल करने की वजह से उन पर 10 करोड़ रुपये का मुकदमा किया है, जिसे पब्लिक मुफ्त में देख सकती है.
नयनतारा-धनुष विवाद पर नेटिजेंस बंट गए हैं. इस बीच, नयनतारा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे खुलासा कर रही हैं कि धनुष को ‘नानम राउडी धान’ में उनकी परफॉर्मेंस पसंद नहीं आई थी. वायरल वीडियो 2016 के फिल्मफेयर अवॉर्ड का है. नयनतारा को तब बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया था. एक्ट्रेस ने अवॉर्ड लेते समय बताया था कि धनुष ने उनकी परफॉर्मेंस का रिव्यू दिया था. एक्ट्रेस ने माफी मांगी थी कि वे धनुष की उम्मीद के मुताबिक परफॉर्म नहीं कर पाई थीं.
नयनतारा का थ्रोबैक वीडियो वायरल
एक्स पर शेयर किए गए वीडियो में नयनतारा कहती दिख रही हैं, ‘हर किसी की तरह मेरे पास भी एक लंबी लिस्ट है, जिन्हें मैं थैंक्स कहना चाहती हूं, लेकिन मैं अपनी बात को छोटा रखूंगी. अच्छे-बुरे वक्त में मेरा साथ देने के लिए फैंस का धन्यवाद. उन्होंने हमेशा मुझ पर यकीन किया. विजय सेतुपति सर, पूरी कास्ट और क्रू, कैमरामैन जॉर्ज और श्रीकर सर को धन्यवाद. एनआरडी शुरू करने के लिए धनुष को धन्यवाद. मैं सॉरी कहना चाहती हूं. धनुष को ‘नानम राउडी धान’ में मेरी परफॉर्मंस अच्छी नहीं लगी थी. सॉरी धनुष, अपनी परफॉर्मेंस से आपको निराश किया. मैं शायद अगली बार इसे बेहतर करूंगी.’
The speech that triggered #Dhanush by #Nayanthara is this only in #Filmfare 2016 pic.twitter.com/jrNdpZKJpR
— kryptonian (@aaryanindd) November 16, 2024
[ad_2]
Source link