[ad_1]
गोगड़ीपुर नहर पर पहुंची पुलिस व शव को निकालते हुए ग्रामीण।
करनाल के गोगड़ीपुर के पास नहर में एक युवक का शव मिला है। मृतक के चेहरे पर चोट के निशान है। युवक ने पीले रंग की टी-शर्ट काली पैंट पहनी हुई है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे म
.
72 घंटे में शिनाख्त नहीं हो पाती है तो पुलिस मृतक का दाह संस्कार करा देगी। गोगड़ीपुर गांव के पास ग्रामीणों को नहर में शव तैरता हुआ मिला। ग्रामीण पवन, सुनील, प्रकाश व अन्य ने बताया कि नहर में शव आ रहा था। जिसके बाद अन्य ग्रामीण भी भारी संख्या में एकत्रित हो गए थे। ग्रामीणों ने मधुबन को पुलिस जानकारी दी और पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से शव को नहर से बाहर निकाला।
मृतक को बाहर निकाला गया, उसकी जेब से कुछ दवाइयां और एक मोबाइल भी बरामद हुआ है। पुलिस मोबाइल का सिम कार्ड निकालकर दूसरे फोन में डालकर परिजनों से संपर्क करने का प्रयास करेगी, ताकि मृतक की पहचान हो सके। फिलहाल पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी हाउस करनाल में रखवा दिया है।
मधुबन थाना से जांच अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि गोगड़ीपुर नहर में शव मिला है। शिनाख्त नहीं हुई है। चेहरे पर चोटों के निशान मिले है। मौत कैसे हुई है और युवक कहां का रहने वाला है। उसका पता नहीं चल पाया है, लेकिन मोबाइल मिला है। जिससे उम्मीद है कि जल्द ही मृतक की शिनाख्त हो जाएगी।
[ad_2]
Source link