[ad_1]
अलीगढ़-पलवल हाईवे
– फोटो : संवाद
विस्तार
यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) की यमुना एक्सप्रेसवे से सटे अलीगढ़ जिले के टप्पल और हाथरस में नया शहर बसाने की तैयारी है। इसके लिए मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया है। यहां लॉजिस्टिक हब बनाने के लिए पहले से ही तैयारी चल रही है और इसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
पहले चरण में आगरा में अर्बन सेंटर बनाने का कार्य चल रहा है। दूसरे चरण में अलीगढ़ के टप्पल, मथुरा के बाजना और हाथरस में नया शहर बसाने की योजना है। शुरुआती दौर में मथुरा जिले के राया व अलीगढ़ में टप्पल-बाजना में अर्बन सेंटर को ही नियोजित किया जाएगा। शेष अधिसूचित क्षेत्र अभी हरित श्रेणी में शामिल हैं। इससे उद्योगों के साथ आवासीय, वाणिज्यक व संस्थागत गतिविधियों को गति मिलेगी।
सिटी मजिस्ट्रेट व भूमि अध्याप्ति अधिकारी रामशंकर ने बताया कि यीडा के मास्टर प्लान फेज-दो में टप्पल अर्बन सेंटर के अलावा मल्टी मॉडल लाॅजिस्टिक हब भी प्रस्तावित है। लॉजिस्टिक हब के लिए जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव पूर्व में ही अलीगढ़ जिला प्रशासन को भेजा जा चुका है। टप्पल -बाजना अर्बन सेंटर के लिए यीडा ने दो भागों में कुल 1512.6383 हेक्टेयर भूमि अर्जन करने का प्रस्ताव भेजा है। विभाग चिन्हि्त जमीन के गाटा मिलान में जुट गया है। प्रस्ताव में कई गाटा ऐसे भी हैं, जो पूर्व में ही यमुना एक्सप्रेस-वे के लिए अधिगृहित हो चुके हैं। अब यीडा की ओर से संशोधित प्रस्ताव भेजा गया है।
अलीगढ़ जिले की टप्पल पंचायत में यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में अर्बन सेंटर का निर्माण होगा। नामित एजेंसी के माध्यम से चिह्नित भूमि के सामाजिक समाघात निर्धारण (एसआइए) के लिए एजेंसी नामित करने की मांग की गई है। इसके माध्यम से परियोजना के सामाजिक, आर्थिक प्रभाव के आंकलन के साथ अन्य ब्योरा एकत्र किया जाएगा।– रामशंकर, सिटी मजिस्ट्रेट व भूमि अध्याप्ति अधिकारी
[ad_2]
Source link