{“_id”:”67399a0a928ee0d65108fa9f”,”slug”:”thieves-stole-jewelry-and-cash-worth-more-than-40-lakhs-in-varanasi-2024-11-17″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Varanasi Crime: बेटी के तिलक समारोह में गया था परिवार, चोरों ने खंगाल डाला पूरा मकान; नकदी और गहने लेकर फरार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Sun, 17 Nov 2024 12:53 PM IST
वाराणसी जिले में चोरों के हौसले बुलंद हैं। शनिवार की रात में एक मकान में घुसकर चोरों ने नकदी समेत गहने पार कर दिए। पूरा परिवार बेटी के तिलक समारोह में गया था। इसी दौरान चोरों ने घटना को अंजाम दिया।
मौके पर पूछताछ करती पुलिस – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी जिले के लंका थाना क्षेत्र के नारायणपुर डाफी में मीनाक्षीपुरम कॉलोनी में एक घर में चोरी का मामला सामने आया है। घर के सभी सदस्य तिलक और सगाई के कार्यक्रम के लिए एक पैलेस में गए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने घर खंगाल डाला और नकदी व आभूषण लेकर फरार हो गए। पीड़ित के अनुसार चोरों ने 40 लाख से अधिक का चूना लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
ये है पूरा मामला
अश्वनी कुमार राय ने बताया कि अलका पैलेस अमरा आखरी चौराहा के पास आर्यवी हॉस्पिटल पर बेटी का तिलक व सगाई की रस्म का आयोजन किया गया था। इसके बाद देर रात करीब 11 बजे परिवार के लोग जब घर पहुंचे तो बाहर गेट का ताला टूटा था। घर के अंदर घुसकर चोरों ने कमरे का लॉक समेत दरवाजा तोड़ दिया था।