[ad_1]
पानीपत जिले के गांव रेरकलां के रहने वाले एक व्यक्ति को साइबर ठगों ने अपना शिकार बना लिया। ठगों ने फोन कर कहा कि वह जर्मनी से उसका भांजा बोल रहा है। वह मुसीबत में फंस गया है। इसके बाद एजेंट ने कॉल कर धमकी दी और अपने खातों में रुपए डलवा लिए। आरोपियों न
.
रुपए भेजते ही ठगी का हुआ एहसास
साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में सत्यवान ने बताया कि वह गांव रेरकलां का रहने वाला है। 29 अक्टूबर को उसके मोबाइल नंबर पर विदेशी नंबर से वॉट्सऐप कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि मैं जर्मनी से आपका भांजा बोल रहा हूं। मैं यहां पर मुसीबत में फंसा हुआ है। मैंने एजेंट को 4 लाख रुपए देने है।
इसके बाद उसने एजेंट का बैंक खाता नंबर भेज दिया। कुछ देर बाद वॉट्सऐप पर फिर एक और कॉल आई। जिसने कहा कि यदि आप अपने भांजे का भविष्य सुरक्षित करना चाहते है तो पैसे भेज दे। उनकी बातों में आकर उसने क्रमशः 47,000 और 99,990 रुपए उसे ट्रांसफर कर दिए। कुल 1 लाख 46 हजार 990 रुपए ठगों को देने के तुरंत बाद ही उसे खुद के साथ हुई ठगी का एहसास हुआ।
[ad_2]
Source link