{“_id”:”67392d6e23395b182804dbff”,”slug”:”nursing-student-murder-case-no-clue-of-scorpio-even-after-four-days-accused-has-been-lodged-in-tihar-jail-2024-11-17″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”नर्सिंग छात्रा हत्याकांड: चार दिन बाद भी नहीं लगा स्कार्पियो का सुराग, तिहाड़ जेल में बंद रह चुका है आरोपी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Kannauj News: 12 नवंबर को कॉलेज जाते समय नर्सिंग छात्रा रिंकी को स्कार्पियो से कुचल दिया गया था। मामले में पुलिस को अब तक स्कार्पियो का पता नहीं चला है, जबकि फरार आरोपी छात्रा के परिजनों को धमका रहा है।
nursing student murder case – फोटो : amar ujala
विस्तार
कन्नौज जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में 12 नवंबर को आरोपी अरुण कुमार राजपूत ने जिस स्कार्पियो से नर्सिंग छात्रा रिंकी को कुचला था। घटना के चार दिन बाद पुलिस आरोपी का सुराग लगा सकी और न ही हादसे में प्रयुक्त स्कार्पियो का पता लगा सकी है। शुक्रवार को प्रकरण के तूल पकड़ने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई गईं।
बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के पालपुर निवासी नर्सिंग छात्रा कुसुमलता उर्फ रिंकी (20)फर्रुखाबाद स्थित काॅलेज में पढ़ने के लिए जा रही थी, तभी गांव से सौरिख रोड तक जाने वाली सड़क पर, ननिहाल पालपुर में रह रहे जनपद मैनपुरी के थाना भोगांव अंतर्गत ग्राम कुढ़रा निवासी अरुण कुमार राजपूत ने एकतरफा प्रेम के चलते स्कार्पियो से रिंकी को कुचल दिया था।