[ad_1]
सुमित गोदारा ने लगाया तिहरा शतक।
जयपुर में के एल सैनी स्टेडियम में खेले जा रहे अंडर 23 सीके नायडू ट्रॉफी राजस्थान और आंध्रा के मैच के दूसरे दिन राजस्थान के बल्लेबाज सुमित गोदारा के शानदार तिहरा शतक लगाकर आंध्र प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में विशाल स्कोर बनाया। सुमित गोदारा ने अपनी नाब
.
RCA एडहॉक कमेटी सदस्य धर्मवीर सिंह शेखावत ने बताया कि राजस्थान टीम ने पहली पारी 601 रनों पर घोषित की। आज मैच के दूसरे दिन टीम के लिए सुमित गोदारा नाबाद 304, राज शर्मा 86, जयंत ताम्बी 55, करण लाम्बा 46, हिमांशु नेहरा 44, मुकुल चौधरी 32 और पुखराज कुमार ने 21 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। इसके बाद खेलने उतरी आंध्र प्रदेश की टीम ने एक विकेट खोकर खेल खत्म होने तक 58 रन बनाए।
- राजस्थान – महाराष्ट्र मैच हुआ ड्रा
राजस्थान क्रिकेट संघ की मेजबानी में जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम पर खेला जा रहा राजस्थान – महाराष्ट्र अंडर 19 कूच बिहार ट्रॉफी मैच शनिवार को ड्रा के रूप में समाप्त हुआ। मैच में राजस्थान को पहली पारी में विशाल बढ़त हासिल हुई थी। इसके बाद महाराष्ट्र की पहली पारी 318 रन पर ऑल आउट हो गई। जबकि राजस्थान की पहली पारी 503 रनों पर ऑल आउट हुई। इसके बाद आज मैच के आखिरी दिन महाराष्ट्र की दूसरी परी 231 रनों तक पहुंच गई। जिसने मैच को ड्रॉ कर दिया।
- राजस्थान – उत्तराखंड रणजी मैच ड्रा
देहरादून में खेले जा रहे राजस्थान और उत्तराखंड के बीच रणजी मुकाबले भी आज ड्रॉ के रूप में खत्म हुआ। इस मैच में राजस्थान की पहली पारी 660 रनों पर घोषित की गई। जिसके जवाब में खेलने उतरी उत्तराखंड की टीम 362 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। इसके बाद फॉलो ओं खेलने उतरी उत्तराखंड की टीम आज मैच के आखिरी दिन 185 रन ही बना पाई। इसके बाद मैच ड्रॉ हो गया।
[ad_2]
Source link