[ad_1]
- Hindi News
- National
- Dainik Bhaskar Morning News Brief; Rahul Gandhi Vs PM Modi| Mike Tyson Fight
33 मिनट पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर
- कॉपी लिंक
नमस्कार,
कल की बड़ी खबर झांसी के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में 10 नवजात की मौत से जुड़ी रही। एक खबर राहुल गांधी के चुनावी बयान की रही। वहीं दिल्ली के स्कूलों में सभी स्टूडेंट्स के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- PM मोदी नाइजीरिया की राजधानी अबुजा में राष्ट्रपति टिनूबू से मुलाकात करेंगे। भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे।
- प्रियंका गांधी नासिक के त्र्यंबकेश्वर में दर्शन करेगीं। इसके बाद जनसभा करेंगी।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में चिनगारी से 10 नवजात जिंदा जले, प्रशासन ने इनके फोटो जारी किए
झांसी जिला प्रशासन ने आग में जिंदा जले 10 नवजात की ये तस्वीर शेयर की है। फोटो वीभत्स है, इसलिए हम इसे ब्लर करके दिखा रहे हैं। सभी बच्चे 70% से अधिक जल गए थे।
झांसी के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट (SNCU) में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में स्पार्किंग के चलते आग लगी थी। शुक्रवार रात हादसे 10 बच्चों की मौत हुई थी, 39 को बचाया गया। लेकिन 8 बच्चों की जानकारी नहीं है। वार्ड बॉय ने आग बुझाने के लिए फायर एक्सटिंग्विशर चलाया, लेकिन ये 4 साल पहले ही एक्सपायर हो चुका था। शनिवार को IB की टीम जांच के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंची।
10 में से 7 बच्चों की शिनाख्त हुई: 10 में से 7 शवों की पहचान कर उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है। 3 की शिनाख्त की जा रही है। 16 बच्चों को मेडिकल कॉलेज की अलग यूनिट में भर्ती किया गया है। इनमें से 3 की हालत गंभीर है। 7 बच्चे निजी अस्पताल में भर्ती हैं। 8 बच्चों का पता नहीं चल पा रहा है। परिजन ने कहा कि ये भी SNCU में भर्ती थे। आरोप है कि मेडिकल कॉलेज प्रशासन कोई जानकारी नहीं दे रहा है।
10 मौतों की वजह: बच्चों को SNCU में रखा गया था। इसके दो पार्ट थे, अंदर की तरफ क्रिटिकल केयर यूनिट थी। यहीं पर सबसे ज्यादा बच्चों की मौत हुई है। क्योंकि एंट्री और एग्जिट का एक ही रास्ता था, जिसमें धुआं भर गया था। हॉस्पिटल का फायर अलार्म नहीं नहीं बजा। परिजन का आरोप है कि बच्चों को पैरामेडिकल स्टाफ ने बचाया ही नहीं, वह भाग गए। मेडिकल स्टाफ इस हादसे में जले नहीं, सभी सुरक्षित हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…
2. राहुल बोले- मोदी को बाइडेन की तरह भूलने की बीमारी, भाषण देते वक्त भूल जाते हैं कि क्या कहना है कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के चंद्रपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से की। राहुल ने कहा, ‘आजकल मोदी जी अपने भाषणों में वही बातें बोल रहे हैं, जो हम बोल रहे हैं। शायद मोदी जी को मेमोरी लॉस हो गया है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति भी भाषण देते वक्त भूल जाते थे। बोलना कुछ होता था और बोल कुछ और देते थे। फिर पीछे से उन्हें बताया जाता था कि ये नहीं बोलना है।’
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग: महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होनी है। नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। कांग्रेस महाविकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन में सबसे ज्यादा 103 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। MVA में कांग्रेस, शिवसेना उद्धव और NCP शरद शामिल है।
3. ICC ने चैंपियंस-ट्रॉफी टूर से PoK के 3 शहर हटाए, 15-26 जनवरी तक भारत में रहेगी ट्रॉफी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने चैंपियंस ट्रॉफी के टूर का शेड्यूल जारी किया है। इसमें PoK के शहरों के नाम नहीं हैं। पाकिस्तान के 7 शहरों के अलावा ट्रॉफी 7 देशों में जाएगी। यह ट्रॉफी 15 से 26 जनवरी तक भारत में रहेगी। टूर्नामेंट फरवरी 2025 से पाकिस्तान में खेला जाएगी।
4. इंफाल में विधायकों के घर तोड़फोड़-आगजनी; 7 जिलों में इंटरनेट बैन, 5 में कर्फ्यू
इंफाल में मैतेई प्रदर्शनकारियों ने विधायकों के घरों पर तोड़फोड और आगजनी की।
मणिपुर में 15 नवंबर को एक महिला और दो बच्चों के शव जिरी नदी में मिले थे। इसके बाद कई जिलों में हिंसक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। मैतेई समुदाय के लोगों ने इंफाल में 6 विधायकों के घर पर पथराव और आगजनी की। मणिपुर के 7 जिलों में इंटरनेट बैन और 5 जिलों में कर्फ्यू है।
11 नवंबर को 6 लोग अगवा हुए थे: 11 नवंबर को वर्दी पहने हथियारबंद उग्रवादियों ने जिरीबाम जिले के बोरोब्रेका पुलिस स्टेशन और CRPF चौकी पर हमला किया था। इसमें 10 उग्रवादी मारे गए। इस दौरान पुलिस स्टेशन स्थित राहत शिविर से 6 लोगों को अगवा कर लिया गया गया। 15 नवंबर को मिले तीनों शव इन लापता हुए लोगों के बताए जा रहे हैं। उधर, जिरीबाम में 10 उग्रवादियों के परिजन उनके शवों के लिए प्रदर्शन कर रहे थे। उन पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। पूरी खबर यहां पढ़ें…
5. दिल्ली में AQI-440 पार: स्कूलों में मास्क पहनना जरूरी, सरकारी ऑफिस की टाइमिंग बदली दिल्ली में प्रदूषण ‘गंभीर’ श्रेणी में आ चुका है, 39 से ज्यादा जगहों पर एयक क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400+ दर्ज किया गया। छठी से 12वीं तक के स्कूलों में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। 5वीं क्लास तक के स्कूल पहले से ही ऑनलाइन मोड में चल रहे हैं। लोग निजी वाहन न चलाएं, इसके लिए बस-मेट्रो के फेरे बढ़ाए गए हैं।
₹5.85 करोड़ का जुर्माना लगाया: ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तीसरे फेज के तहत शनिवार को ₹5.85 करोड़ का जुर्माना लगाया गया। दिल्ली में निर्माण, खनन और तोड़फोड़ पर रोक है। राजधानी में प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए GRAP को 4 कैटेगरी में बांटा गया है। इसके तहत, अलग-अलग कदम उठाए जाते हैं।
- GRAP-1: खराब (AQI 201-300)
- GRAP-2: बहुत खराब (AQI 301-400)
- GRAP-3: गंभीर ( AQI 401 से 450)
- GRAP-4: बहुत गंभीर ( AQI 450 से ज्यादा)
6. टायसन के मैच से नेटफ्लिक्स 6 घंटे ठप, 19 साल बाद रिंग में उतरे, 31 साल छोटे खिलाड़ी से हारे
माइक टायसन (पहली फोटो में बाएं) का जैक पॉल से मुकाबला टेक्सास के AT&T स्टेडियम में हुआ।
दुनिया के ऑल टाइम ग्रेट मुक्केबाज माइक टायसन ने 31 साल छोटे 27 साल के अमेरिकी बॉक्सर जैक पॉल से मुकाबला किया। टायसन 19 साल बाद रिंग में उतरे थे। जैक ने टायसन को 78-74 से हरा दिया। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग नेटफ्लिक्स पर हुई, लेकिन इतने ज्यादा यूजर्स स्ट्रीमिंग से जुड़े कि सर्विस 6 घंटे ठप हो गई। अमेरिका और भारत में 1 लाख से ज्यादा यूजर्स को नेटफ्लिक्स चलाने में दिक्कत हुई।
जैक को ₹338, टायसन को ₹169 करोड़ मिले: मैच की टोटल प्राइज मनी 60 मिलियन डॉलर यानी 506 करोड़ रुपए थी। मुकाबला जीतने वाले जैक पॉल को 40 मिलियन यानी करीब 338 करोड़ रुपए और माइक टायसन को 20 मिलियन डॉलर यानी करीब 169 करोड़ रुपए मिले। पूरी खबर यहां पढ़ें…
7. ईरानी सुप्रीम लीडर खामेनेई ने अमेरिका को मैसेज भेजा, कहा- ट्रम्प की हत्या का कोई इरादा नहीं ईरान ने अमेरिका को एक मैसेज भेजकर साफ कर किया है कि उसका नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की हत्या का कोई इरादा नहीं है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान ने अक्टूबर में थर्ड पार्टी के जरिए अमेरिका को यह मैसेज भेजा था। यह मैसेज ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई का है।
क्यों ट्रम्प को मारना चाहता था ईरान: रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान ने अमेरिका से मिली चेतावनी देने के बाद यह मैसेज भेजा। दरअसल, बाइडेन प्रशासन ने सितंबर में चेतावनी दी थी कि अगर ट्रम्प की हत्या की कोशिश होती है तो इसे एक्ट ऑफ वॉर माना जाएगा। ईरान, ट्रम्प की हत्या करके 2020 के ड्रोन हमले का बदला लेना चाहता है। दरअसल, 2020 में अमेरिका ने सीरिया में ड्रोन हमले के जरिए ईरान के सैन्य कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या कर दी थी। यह हमला ट्रम्प के निर्देश पर हुआ था। पूरी खबर यहां पढ़ें…
आज का कार्टून By मंसूर नकवी…
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- पॉलिटिक्स: मोदी बोले- MVA झूठ फैला रहा है: महाराष्ट्र के भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा- एक हैं तो सेफ हैं का नारा जन-जन तक पहुंचाना है (पढ़ें पूरी खबर)
- पॉलिटिक्स: अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने दिया इस्तीफा: पार्टी नेता चीमा बोले- अध्यक्ष पद के चुनाव का रास्ता साफ हो, इसलिए रिजाइन दिया (पढ़ें पूरी खबर)
- क्राइम: कोलकाता-TMC पार्षद को मारने आया शूटर, गोली नहीं चली: पार्षद ने दौड़ाकर पकड़ा, आरोपी बोला- किसी ने पैसा नहीं दिया, सिर्फ फोटो दी थी (पढ़ें पूरी खबर)
- एंटरटेनमेंट: डॉक्यूमेंट्री विवाद को लेकर धनुष पर भड़कीं नयनतारा: बोलीं- सोचा नहीं था इतना नीचे गिर जाओगे; एक्ट्रेस को भेजा था 10 करोड़ का लीगल नोटिस (पढ़ें पूरी खबर)
- स्पोर्ट्स: दूसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराया:13 रन से जीत दर्ज की, स्पेंसर जॉनसन को 5 विकेट; सीरीज में 2-0 से आगे (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: खालिस्तानी आतंकी डल्ला के प्रत्यर्पण पर बोलीं कनाडाई विदेश मंत्री: इस बारे में कुछ नहीं जानती; भारतीय राजनयिकों से बात करूंगी (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: अमेरिका में हजारों लोगों को सरकारी नौकरी से निकालेंगे रामास्वामी: बोले- मस्क का तरीका अपनाएंगे, देश को बचाने के लिए ये जरूरी (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: ट्रम्प ने 27 साल की कैरोलिन को प्रेस सेक्रेटरी बनाया: पद संभालने वाली सबसे युवा; ट्रम्प के कैंपेन में नेशनल प्रेस सेक्रेटरी थीं (पढ़ें पूरी खबर)
अब खबर हटके…
13 साल के वैभव IPL ऑक्शन में, सचिन से भी कम उम्र में रणजी में किया था डेब्यू
वैभव ने 5 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था और वे शुरू से ही लेदर बॉल से प्रैक्टिस करते आए हैं।
बिहार के समस्तीपुर के 13 साल के वैभव सूर्यवंशी इस बार IPL ऑक्शन में शामिल होंगे। वैभव रणजी, हेमन और कूच बिहार ट्रॉफी खेल चुके हैं। वैभव ने बिहार और मुंबई के बीच रणजी में डेब्यू किया था, तब उनकी उम्र 12 साल 9 महीने थी। सचिन तेंदुलकर ने 15 साल, 7 महीने की उम्र में रणजी में डेब्यू किया था। पढ़ें पूरी खबर…
भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
- डॉक्टर 3-3 अधजले नवजात को उठाकर भागे: शरीर झुलसकर काला पड़ा, बच्चों का चेहरा देखते ही मां बेहोश हुई
- अनसुनी दास्तानें: रेप नहीं कर सका, तो की मॉडल मानसी की हत्या; सूटकेस में लाश झाड़ियों में फेंकी, पुलिस पहुंची तो फर्श पर पड़ा खून साफ करता मिला हत्यारा
- कौन हैं लॉरेंस और बंबीहा गैंग की लेडी डॉन: काजल, अनु और मनीषा प्यार में बनीं गैंगस्टर, पति के लिए कराने लगीं मर्डर
- राजस्थान थप्पड़कांड- महिलाएं बोलीं, पुलिस ने हमें लाठियों से पीटा: एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले नरेश जिस घर में घुसे, वहां सबसे ज्यादा तोड़फोड़
- मराठवाड़ा में मराठा Vs OBC, एक-दूसरे से बातचीत भी बंद: स्कूल-कॉलेज जातियों में बंटे, दुकान से सामान तक नहीं खरीद रहे
- महाराष्ट्र के महाकांड-3: शिवसेना छोड़ते वक्त रो पड़े थे राज ठाकरे: उद्धव ने बालासाहेब से मिलने नहीं दिया, पहले चुनाव में 13 विधायक जीते, 2019 में 1
- जरूरत की खबर- ठंड में ज्यादा सर्दी-जुकाम क्यों होता है: कॉमन कोल्ड के 7 लक्षण, बचाव के लिए डॉक्टर की 9 जरूरी सलाह
- सेहतनामा- रोबोट कर रहे इंसानों की सर्जरी, सक्सेस रेट 94%: क्या है रोबोटिक सर्जरी, सर्जन से जानिए इसके फायदे-नुकसान
इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
वृश्चिक राशि के नौकरीपेशा लोगों को महत्वपूर्ण अधिकार मिल सकते हैं। धनु राशि के लोगों को अचानक रुका पैसा मिल सकता है, जानिए आज का राशिफल
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…
[ad_2]
Source link