{“_id”:”6738ae69a70b30da400adeda”,”slug”:”big-news-of-purvanchal-goods-worth-lakhs-burnt-to-ashes-in-mirzapur-gun-shot-jaunpur-youth-injured-2024-11-16″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”एक क्लिक में पूर्वांचल की बड़ी खबरें : मिर्जापुर में जलकर खाक हुआ लाखों का सामान, जौनपुर में गन शॉट; युवक घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Varanasi News : मिर्जापुर के विंध्याचल थाना क्षेत्र के एक गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दुकान में आग लग गई। इस हादसे में लाखों का नुकसान हो गया। वहीं, जौनपुर में बरात में गोली चलने से युवक घायल हो गया। आइए जानते हैं अन्य खबरें…
पूर्वांचल की प्रमुख खबरें। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
विंध्याचल थाना क्षेत्र के गैपुरा चौकी क्षेत्र के शीतला धाम विजयपु्र परिसर में बीती रात आठ बजे आग लगने से दुकान में रखे सामान जल कर नष्ट हो गए। आग लगने से 5 लाख का नुकसान बताया जा रहा है। शीतला मंदिर के पुजारी बंटी पंडा की विसातबाने की दुकान है। दुकान में बीती रात सवा 8 बजे रात आग लग गई। इससे पूरा सामान जलकर नष्ट हो गया। किसी तरह ग्रामीणों और फायरब्रिगेड के जवानों ने आग पर काबू पाया।
बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम जब दुकान बंद कर दुकानदार घर चले गये तो रात सवा आठ बजे के आस पास आग की उंची लपट देखकर लोगो ने दुकानदार को सूचना दी। दुकान में रखा खिलौना, पूजा सामग्री, सौंदर्य प्रशाधन की सामग्री ,पूरी तरह से जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड टीम प्रभारी सौरभ सिंह ने बताया कि प्लास्टिक के सामान ज्यादा होने से आग ने बिकराल रूप ले लिया था और सबकुछ जलकर राख हो गया है। बंटी पंडा ने आशंका जताया है कि बिजली की शार्टसर्किट के कारण आग लगी और लगभग पांच लाख का क्षति पहुंचा है।