[ad_1]
नई दिल्ली17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टाटा मोटर्स ने अपनी दो SUV हैरियर और सफारी को लेवल-2 एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS) फीचर्स के साथ अपडेट किया है। टाटा हैरियर और सफारी के ADAS सुइट में अब लेन कीप असिस्ट (LKA) और एडेप्टिव स्टीयरिंग असिस्ट (ASA) जैसे फीचर्स मिलेंगे।
लेन की असिस्ट कार की लेन पोजिशन की मॉनिटरिंग करता है और कार को लेन में चलते रहने में मदद करता है। दूसरी तरफ अडेप्टिव स्टीयरिंग असिस्ट अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल के साथ साथ काम करता है जिससे क्रूजिंग स्पीड मेंटेन रहती है और कार भी लेन में रहती है।
ADAS फीचर्स के साथ के साथ कलर ऑप्शन भी अपडेट किए टाटा ने दोनों SUV के फेसलिफ्ट मॉडल को पिछले साल अक्टूबर में 11 अलग-अलग ADAS फीचर्स के साथ लॉन्च किया था। इनमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, फॉरवर्ड कॉलिजन वॉर्निंग और हाई बीम असिस्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं।
तब लेन कीप असिस्ट और एडेप्टिव स्टीयरिंग असिस्ट फीचर्स शामिल नहीं थे। इसके अलावा, टाटा ने अब इनके कलर ऑप्शंस में भी बदलाव किया है और हर वैरिएंट में एडिशनल कलर्स के ऑप्शंस दिए गए हैं, लेकिन कोई नए कलर की चॉइस नहीं दी गई है।
कीमत और मुकाबला टाटा हैरियर की कीमत 14.99 लाख रुपए से लेकर 25.89 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है। हैरियर का मुकाबला महिंद्रा XUV 700, MG हेक्टर, जीप कंपास, हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस से है। सफारी की कीमत 15.49 लाख रुपए से लेकर 26.79 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है। टाटा सफारी का मुकाबला MG हेक्टर प्लस, हुंडई अल्कजार और महिंद्रा XUV 700 से है।
[ad_2]
Source link