[ad_1]
शहर के बस स्टैंड के पास शराब के ठेके पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने योजना बनाने वाले हिस्ट्रीशीटर और रैकी करने वाले इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है।
शहर के बस स्टैंड के पास शराब के ठेके पर चौथ वसूली को लेकर की गई फायरिंग के मामले में कोतवाली पुलिस ने फायरिंग की योजना बनाने वाले हिस्ट्रीशीटर और रैकी करने वाले इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित था। इस म
.
एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर बदमाश गोलू मीणा, पवन उर्फ सीपी व उसके साथियों ने सेल्समैनों के साथ मारपीट व लूटपाट की घटना व उसके बाद बदला लेने के लिए शराब के ठेके पर सेल्समैन को जान से मारने की नीयत से फायरिंग की कर फरार हो गए थे। इस पर थाना कोतवाली पुलिस ने फायरिंग की वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी पवन उर्फ सीपी भील और 5 अन्य बदमाशों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया जा चुका था।
वहीं, शनिवार को फायरिंग की वारदात के लिए योजना तैयार करने वाले अकलेरा थाने के हिस्ट्रीशीटर बदमाश मुकेश मीणा को 4 जिन्दा कारतूस व रैकी करने वाले बदमाश आशु उर्फ आशीष मैरोठा को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित है।
सायबर सेल की मदद से जुटाई जानकारी एसपी ने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की धरपकड़ के लिए जिला स्पेशल टीम व विशेष टीमों का गठन किया गया। इस पर टीमो द्वारा घटना के बाद से लगातार बदमाशों के बारे में आधुनिक तकनीकों व साइबर सेल की मदद से जानकारी प्राप्त कर बदमाश के बारे में पता लगाया। इस पर फायरिंग के लिए हथियार उपलब्ध करवाने वाले हिस्ट्रीशीटर बदमाश व फायरिंग की वारदात कारित करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
[ad_2]
Source link