[ad_1]
राज्य सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना के तहत शनिवार को वृद्धजन रामेश्वरम की यात्रा पर AC ट्रेन में रवाना हुए। शाम को पाली रेलवे स्टेशन पर माहौल देखने लायक था। परिजनों को वृद्धजन यात्रियों को उनके परिजन माला पहनाकर और आशीर्वाद लेकर तीर्थ यात्रा के
.
पाली रेलवे स्टेशन परिसर में बैठे वरिष्ठजन और उन्हें विदा करने आए उनके परिजन।
देवस्थान जोधपुर के निरीक्षक दीपक दवे ने बताया कि देवस्थान विभाग की ओर से वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना के तहत आज जोधपुर के भगत की कोठी से ट्रेन रवाना हुई। जवाई बांध, पाली रेलवे स्टेशन से यात्रियों को लेकर यह ट्रेन मदुरई होते हुए रामेश्वरम के लिए रवाना हुई। ट्रेन में 60 वर्ष की अधिक आयु के 780 यात्री है। जिनमें करीब 200 यात्री पाली रेलवे स्टेशन से ट्रेन में बैठे। उन्होंने बताया कि 16 नवम्बर को रवाना हुई यह यात्रा 23 नवम्बर तक धार्मिक यात्रा पर रहेगी। ट्रेन पूरी एसी है। जिसमें यात्रियों की सुरक्षा के लिए 20 सुरक्षाकर्मी, एक ट्रेन यात्रा प्रभारी, 1 सहायक यात्राप्रभारी सहित 3 सदस्यी चिकित्सा दल भी ट्रेन में है। इसके साथ ही रेलवे का स्टॉफ, कूक भी ट्रेन में यात्रियों को सुविधा देने के लिए है।
पाली रेलवे स्टेशन के बाद आयोजित शिविर में देवस्थान विभाग की ओर से यात्रियों के दस्तावेजों की जांच कर उन्हें टिकट दिए गए।
जांच के बाद दिए टिकट इससे पहले दिन में पाली रेलवे स्टेशन पर देव स्थान विभाग की ओर से कैम्प लगाया गया। जहां यात्रा के लिए जिन लोगों का चयन हुआ। उनके दस्तावेज देखकर उन्हें टिकट जारी किए गए। ऐसे में सुबह से ही पाली रेलवे स्टेशन पर धार्मिक यात्रा पर जाने वाले वरिष्ठजन और उनके परिजनों का जमावड़ा लगा रहा।
सरकार की अच्छी योजना हम वृद्धजनों के लिए पाली जिले के जेतपुरा (मारवाड़ जंक्शन) निवासी 63 साल के शंकरलाल राठौड़ ने बताया कि सरकार की यह वृद्धजनों के लिए बहुत ही अच्छी योजना है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के लोग सरकार की इस योजना से चार धाम की यात्रा कर लेते है। बहुम खुश है कि रामेश्वरम की धार्मिक यात्रा के लिए उनका भी चयन हुआ।
पाली रेलवे स्टेशन से धार्मिक यात्रा पर जा रहे एक वृद कपल को परिजनों ने माला पहनाकर विदा किया।
पति के साथ जा रही हूं यात्रा पर पाली के बापूनगर विस्तार में रहने वाले 62 साल की विमला देवी ने बताया कि वह बहुत खुश है कि उन्हें सरकार की इस योजना के तहत रामेश्वर की यात्रा पर जाने का मौका मिला। खास बात यह है कि वह अपने पति के साथ इस यात्रा पर जा रही है। जो काफी सुखद है।
[ad_2]
Source link