[ad_1]
टीचर मनीष मीणा की हत्या के मुख्य आरोपी को डीडवाना पुलिस ने शुक्रवार देर रात गिरफ्तार किया।
बूंदी में 12 दिन पहले हुई टीचर मनीष मीणा की हत्या के मुख्य आरोपी को डीडवाना पुलिस ने शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बूंदी पुलिस को पांच राज्यों में चकमा देते हुए राजस्थान लौटा तो डीडवाना पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने मुख्य आरोपी पर 25 हज
.
एसपी राजेन्द्र मीणा ने बताया कि शहर के लंका गेट इलाके में हुई टीचर मनीष मीणा की हत्या के मुख्य आरोपी गुरुप्रीत सिंह निवासी बरखेडा थाना नमाना बूंदी को डीडवाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बाद में आरोपी को बूंदी पुलिस के हवाले किया है। आरोपी पुलिस से बचने के लिए पड़ोस के पांच राज्यों में छिपने की फिराक में था, लेकिन बूंदी पुलिस की लगातार दबिश के चलते वह जगह बदलता रहा। आखिर में आरोपी राजस्थान लौटा तो वह कुचामन व डीडवाना में छापामारी के दौरान डीडवाना पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इस वारदात में लिप्त तीन आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने मुख्य आरोपी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
जयपुर से हरिद्वार तक पुलिस की भागदौड़ एसपी राजेन्द्र मीणा ने बताया कि टीचर मनीष मीणा की हत्या का आरोपी घटना के बाद से फरार था। बूंदी डीएसटी टीम लगातार आरोपी की लोकेशन ट्रेस करते हुए पीछा कर रही थी। घटना के बाद आरोपी को पकड़ने में पुलिस को लंबी भागदौड़ करनी पड़ी। आरोपी हत्या के बाद जयपुर से हरिद्वार पहुंच गया। हरिद्वार से वह मनाली और अन्य राज्यों में घूमते हुए 12 नवंबर को फिर से जयपुर पहुंचा। डीडवाना पुलिस ने उसे पकड़ने के बाद बूंदी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी को डीडवाना से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की लगातार दबिश से धरा गया आरोपी बूंदी पुलिस की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र सहित कई अन्य स्थानों पर दबिश देती रही। आरोपी लगातार जगह बदलता रहा। पुलिस की लगातार दबिश के चलते वह एक जगह ठिकाना बनाने में असफल रहा। पुलिस उसकी लोकेशन ट्रेस कर मौके पर पहुंचती उससे पहले ही आरोपी पुलिस टीमों को चकमा देकर फरार हो जाता था। अंत में डीडवाना पुलिस की टीम ने उसे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। आरोपी को देर रात गिरफ्तार करने के बाद बूंदी लाया जा रहा है। इससे पहल पूलिस मनीष मीणा की हत्या में शामिल मोनू बैरवा, दीपक खटीक और विशाल रैगर को गिरफ्तार कर चुकी है।
ढाबे पर हाथ टच हुआ तो चाकू से किया था हमला बूंदी के लंका गेट इलाके के अंबेडकर सर्कल पर 4 नवबंर देर शाम को एक ढाबे से खाना खाकर निकलते समय आरोपी गुरुप्रीत का हाथ टीचर से टच हो गया था। इस बात को लेकर हुए विवाद में आरोपी ने टीचर मनीष मीणा के साथ पहले मारपीट की और बाद में उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया था। इसमें टीचर गंभीर घायल हो गया था। टीचर ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। हत्या के बाद से ही शिक्षक संगठनों सहित समाज के लोगों में भारी आक्रोश था। लोग प्रदर्शन कर आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे।
हत्या, अपहरण व आर्म्स एक्ट में मामले में है आरोपी टीचर मनीष मीणा की हत्या का मुख्य आरोपी पहले से ही कई संगीन मामलों में आरोपी है। तीन दिनों मे उसके खिलाफ हत्या, अपहरण व अवैध हथियार रखने सहित मारपीट करने के मामले दर्ज है। सबसे ज्यादा मामले हिडोंली थाने में दर्ज हैं। यहां आरोपी गुरुप्रीत सिंह के खिलाफ जानलेवा हमला करने के साथ अवैध हथियार रखने व अपहरण व मारपीट करने के चार अलग अलग मामले दर्ज हैं। इसके अलावा सदर थाने मे हत्या के एक मामले मे गुरुप्रीत आरोपी है। इसी तरह तालेड़ा थाने में उसके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज है।
[ad_2]
Source link