[ad_1]
सीसीटीवी फुटेज में शराब ठेके में लाग लगाते हुए बदमाश।
हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले नारनौल में बदमाशों ने एक शराब के ठेके को आग लगा दी। शराब के ठेके तो आग लगाने की एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। इस बारे में पीड़ित शराब ठेकेदार ने पुलिस में शिकायत की है। जिसमें उसने पांचनौता गांव के एक व्यक्ति पर फिरौती म
.
सीसीटीवी में दिखाई देते बदमाश।
पालिथीन से लगाई पर्दों को आग
निजामपुर थाना पुलिस को दी शिकायत में शराब ठेकेदार विजय सिंह ने बताया कि उसने राजस्थान के बॉर्डर के पास गांव बायल में एक शराब का ठेका खोला हुआ है। उस शराब के ठेके पर गांव बायल का दशरथ सेल्समैन है। गत रात को करीब 11:15 बजे ठेके पर एक मोटरसाइकिल पर तीन लड़के आए और ठेके के बाहर से पेट्रोल डालकर पालिथीन से पर्दों को आग लगा दी। जब आग की लपटे अंदर गई, सेल्समैन दशरथ ने शटर खोल कर अपनी जान बचाई।
तब तक लड़के वहां से भाग चुके थे। इसकी जानकारी दशरथ ने फोन पर उसको दी। जब वह ठेके पर पहुंचा, तो उसने देखा कि ठेके के अंदर बुरी तरह आग लगी हुई है।
ठेका चलाना है, तो हर महीने 30 हजार पहुंचा देना
इसके कारण शराब की कई पेटियां जलकर राख हो गई, जिससे उसको काफी नुकसान भी हुआ है। उसके पास फोन आया कि गांव पांचनौता से नरेंद्र बोल रहा हूं, यहां पर ठेका चलाना है, तो हर महीने 30 हजार पहुंचा देना। पुलिस को दी शिकायत में विजय ने आरोप लगाया है कि नरेंद्र उर्फ नरिया ने अपने आदमी भेज कर या खुद साथ जाकर आग लगाई है तथा वह उनसे फिरौती भी मांग रहा है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link