[ad_1]
राजकीय विद्यालय में जानकारी देते हुए कलस्टर एबीआरसी।
प्रदेश के शिक्षा विभाग द्वारा राजकीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को फ्री में उच्च शिक्षा देने के लिए अलग अलग प्रयास किए जाते हैं। जिनमें सुपर-100 एवं बुनियाद भी एक है, जो सबसे हटकर है। इसी को लेकर बैच 2025-27 के लिए विद्यार्थियों के चयन के लिए अभिय
.
सुपर-100 एवं बुनियाद के लिए फ्री कोचिंग
शिक्षा विभाग द्वारा सुपर-100 एवं बुनियाद कार्यक्रम के तहत चयनित विद्यार्थियों को विकल्प संस्थान द्वारा कोचिंग प्रदान की जाती है। सुपर-100 कार्यक्रम में वर्तमान में 10वीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थी जो फरवरी-मार्च 2025 में 10वीं की वार्षिक परीक्षा देंगे एवं बुनियाद के लिए वर्तमान में 8वीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थी जो मार्च 2025 में 8वीं की वार्षिक परीक्षा देंगे को शामिल किया। लेवल प्रथम के लिए खंड स्तरीय परीक्षा में पंजीकरण करवाने के लिए रूपरेखा तैयार की गई।
बवानी खेड़ा कलस्टर एबीआरसी द्वारा राजकीय विद्यालय में पहुंचकर मिशन बुनियाद व सुपर-100 के पंजीकरण की जानकारी देते हुए।
शामिल होने के लिए प्रतिशतता निर्धारित
कार्यकारी बीईओ आनंद शर्मा ने बताया कि मिशन बुनियाद के लिए वर्तमान में 8वीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों को जिन्होंने 7वीं कक्षा में 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंक लिए है, वहीं सुपर 100 के लिए 10वीं में पढ रहे विद्यार्थी जिन्होंने 9वीं में 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हो, उनको इसमें शामिल करने का लक्ष्य बनाया गया है।
ये तिथियां हुई निर्धारित
सीआरसी संतोष भाकर ने बताया कि मिशन बुनियाद व सुपर-100 के लिए खंड स्तर पर 18 नवंबर से अभियान चलाया जाएगा। मिशन बुनियाद के लिए लेवल प्रथम की परीक्षा 24 दिसंबर व परिणाम 20 जनवरी, लेवल 2 के लिए 28 जनवरी 2025 को परीक्षा व 7 फरवरी को परिणाम, लेवल 3 के लिए 11 फरवरी को परीक्षा व 20 मार्च को परिणाम, 25 मार्च को काउंसलिंग व 7 अप्रैल से बैच शुरू होंगे।
सुपर 100 के लिए लेवल प्रथम के लिए 5 फरवरी को परीक्षा व 20 फरवरी को परिणाम, लेवल 2 के लिए 5 अप्रैल को परीक्षा व 30 अप्रैल को रिजल्ट, 5 मई से बैच शुरू होंगे।
एबीआरसी, बीआरपी की होगी अहम भूमिका
मिशन बुनियाद व सुपर-100 के पंजीकरण से लेकर जागरूकता अभियान में एबीआरसी, बीआरपी की अहम भूमिका होगी। इनके द्वारा विद्यालय में पहुंचकर अध्यापकों/प्राध्यापकों के सहयोग से राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारियों को सांझा किया जाएगा व विद्यार्थियों को पंजीकरण के लिए बताया जाएगा।
[ad_2]
Source link