[ad_1]
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
बाड़मेर जिले की ग्रामीण पुलिस ने लाइट केबल चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। वांटेड बीते 10 माह से फरार चल रहा था। आरोपी जैसलमेर जिले का इनामी है। फिलहाल पुलिस बदमाश से पूछताछ कर रही है। आरोपी के खिलाफ बाड़मेर जैसलमेर जिले के अलग-अलग थानों में 15 मामल
.
पुलिस के अनुसार बाड़मेर ग्रामीण थाने में लाइट केबल चोरी का मामले में 10 माह से आरोपी लालाराम पुत्र आईदानराम निवासी मुकने का तला चौहटन फरार चल रहा था। आरोपी लगातार पुलिस के रडार पर था। इसको लेकर पुलिस ने उसके संभावित और रहवासीय ठिकानों पर दबिश भी दी थी। लेकिन शातिर प्रवृति का होने के कारण बार-बार ठिकानें बदल रहा था। पुलिस को तकनीकी और सूचना मिलने पर शुक्रवार को बाड़मेर शहर में पुलिस ने दबिश देकर आरोपी लालाराम को गिरफ्तार किया गया।
ग्रामीण थानाधिकारी विक्रम चारण ने बताया- फिलहाल मुलजिम लालाराम से पूछताछ की जा रही है। आरोपी जैसलमेर थाने में दर्ज मामले में वांटेड है। जैसलमेर पुलिस ने इस पर 1500 रुपए का इनाम घोषित कर रखा हे। लालाराम आले दर्जे का बदमाश व चोर है। इसके खिलाफ अलग-अलग थानों में 15 मामले दर्ज है। कार्रवाई में हेड कांस्टेबल पदमाराम, कांस्टेबल प्रेम कुमार, रतनसिंह, भंवराराम, जसवंत चौधरी शामिल है।
[ad_2]
Source link