[ad_1]
नई दिल्ली. हिंदी सिनेमा में साल 1960 से 1969 तक चार अभिनेताओं ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा, जिनका अतुलनीय योगदान शायद ही कभी भुलाया जा सकता. उन्हीं में से एक धर्मेंद्र भी हैं. यूं तो एक्टर ने साल 1960 में ही डेब्यू कर लिया था. लेकिन 4 साल संघर्ष के बाद उन्हें 1964 में अपनी अलग पहचान बनाई थी. हालांकि इस फिल्म के बाद उन्होंने कभी विलेन का रोल नहीं निभाया.
धर्मेंद्र ने अपने करियर में आई मिलन की बेला और शोले जैसी कई ऐसी फिल्मों में काम किया, जिनके बाद उनके स्टारडम को देख लोग उनके मुरीद हो गए थे. साल 1975 में तो उन्होंने एक ऐसी फिल्म शोले ने इतिहास रच दिया था. आज भी वो एक्टर हिट फिल्में दे रहे हैं. अपने करियर में तकरीबन 33 फिल्में तो अपनी पत्नी हेमा मालिनी संग ही दे चुके हैं.
डेब्यू फिल्म से मिली थी 51 रुपए फीस
धर्मेंद्र ने शुरुआत में भले ही कुछ नॉर्मल रोल किए हों, लेकिन एक वक्त के बाद तो फिल्मों में उनके लिए अलग से रोल लिखे जाने लगे थे. डेब्यू फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से उन्होंने साल 1960 में इंडस्ट्री में एंट्री की थी. डेब्यू फिल्म में उन्होंने वो मुकाम नहीं हासिल किया जिसके वह हकदार थे. इस फिल्म के बाद भी वह कई फिल्मों में नजर आए. लेकिन साल 1994 में आई फिल्म ‘आई मिलन की बेला’ ने तो उनका करियर ही चमका दिया था. ये उनकी पहली और आखिरी फिल्म थी जिसमें उन्होंने विलेन का रोल निभाया था.
बेटे बॉबी देओल भी विलेन बनकर छा गए
धर्मेंद्र की तरह ही बेटे बॉबी देओल ने भी एक्टिंग में ही करियर बनाया. करियर की शुरुआत उन्होंने राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना के साथ की थी. रोमांटिक हीरो के तौर पर वह खुद को स्थापित भी कर चुके थे. लेकिन एक वक्त के बाद उनका करियर ठप हो गया. फिर आश्रम और विलेन जैसे प्रोजेक्ट में वह विलेन बनकर आए और करियर को नई दिशा दी. इन दिनों वह साउथ फिल्म कंगुवा में भी वह विलेन के रोल में नजर आ रहे हैं. विलेन बनने के बाद नेगेटिव रोल निभाकर फिर से उनका करियर चमक उठा है.
बता दें कि अपने एक्टिंग करियर में धर्मेंद्र ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में दमदार रोल निभाए हैं. अपने एक्टिंग करियर में उन्होंने हेमा मालिनी, वाहिदा रहमान और शर्मिला टैगोर जैसी कई एक्ट्रेसेस के साथ सुपरहिट फिल्में दी हैं. फिल्म ‘आयी मिलन की बेला’ धर्मेंद्र के करियर की शानदार फिल्मों में से एक हैं. इस फिल्म में धर्मेंद्र ने लीड हीरो राजेंद्र कुमार को पछाड़ दिया था.
Tags: Bobby Deol, Bollywood actors, Dharmendra
FIRST PUBLISHED : November 16, 2024, 11:52 IST
[ad_2]
Source link