[ad_1]
नई दिल्ली: आपकी फर्स्ट डेट हो या फिर सुहागरात… अब पैसों की चिंता किए बगैर इन पलों को जमकर एंजॉय कर सकते हैं. और वह भी सरकारी खर्चे पर. जी हां, रूस के लड़के-लड़कियां अब सरकारी पैसों से प्यार, मुहब्बत और सेक्स कर सकते हैं. दरअसल, यूक्रेन जंग के बीच पुतिन के सामने एक नई टेंशन आ खड़ी हुई है. वह है रूस में घटती आबादी. रूस की घटती जनसंख्या से निपटने के लिए ही पुतिन सरकार एक नया और अजीबोगरीब प्रस्ताव पर विचार कर रही है. रूस अब ‘सेक्स मंत्रालय’ बनाने पर विचार कर रहा है. रूस-यूक्रेन जंग की वजह से रूस में जन्मदर में भारी गिरावट आई है और इसी समस्या से निपटने के लिए ये बात चल रही है.
रूसी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूसी संसद की ‘फैमिली प्रोटेक्शन, पेटरनिटी, मैटरनिटी, एंड चाइल्डहुड कमिटी’ की प्रमुख नीना ओस्टानिना इस नए सेक्स मंत्रालय के प्रस्ताव की समीक्षा कर रही हैं. नीना राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की कट्टर समर्थक मानी जाती हैं. रूस में घटती जनसंख्या एक बड़ी समस्या है और इसे रोकने के लिए सरकार पहले भी कई कोशिशें कर चुकी है. पिछले साल ही सरकार ने महिलाओं के लिए फर्टिलिटी टेस्टिंग प्रोग्राम शुरू किया था. अगर इस प्रस्ताव पर मुहर लगती है तो रूस के लड़के-लड़कियों को शादी और बच्चे करने के लिए पैसे मिलेंगे. तो चलिए जानते हैं सेक्स मिनिस्ट्री के प्रस्ताव में क्या-क्या बातें हैं.
इंटरनेट और लाइट बंद: एक सुझाव ये भी है कि रात 10 बजे से 2 बजे के बीच इंटरनेट और लाइट बंद कर दी जाए ताकि कपल्स को अंतरंग पल बिताने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके.
महिलाओं के लिए पैसे: घर पर रहने वाली महिलाओं को पैसे देने का प्रस्ताव है. साथ ही, इन पैसों को उनकी भविष्य की पेंशन में जोड़ने की बात भी चल रही है.
पहली डेट के लिए सरकारी मदद: फर्स्ट डेट यानी पहली डेट पर जाने वाले लोगों चाहे लड़की हो या लड़का, को 5,000 रूबल (लगभग 4,820 रुपए) तक देने की योजना है.
सुहागरात के लिए भी सरकार देगी फंड: शादी की रात होटलों में ठहरने का खर्च उठाने के लिए 26,300 रूबल (लगभग 22,351 रुपए) तक देने का प्रस्ताव है. इसका मकसद कपल्स को परिवार शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करना है.
खबरों के मुताबिक, ‘सेक्स मंत्रालय’ का आइडिया सबसे पहले GlavPR एजेंसी की ओर से आयोजित एक कैंपेन में सामने आया था. रूस के खाबरोवस्क जैसे कुछ क्षेत्रों में 18-23 साल की महिलाओं को बच्चा पैदा करने पर £900 (लगभग 97,000 रूबल यानी 82,387 रुपए) तक मिल सकते हैं. वहीं चेल्याबिंस्क में पहली संतान के लिए यह राशि £8,500 (लगभग 90 लाख रूबल यानी करीब 76 लाख रुपए) तक हो सकती है. मुआवजे की यह रकम अलग-अलग क्षेत्रों के हिसाब से अलग-अलग है.
रूस में ऑफिसों में भी कपल्स लंच ब्रेक में संबंध बना सकते हैं. क्षेत्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ येवगेनी शस्तोपालोव ने सुझाव दिया है कि रूसी लोग जन्मदर को बढ़ावा देने के लिए ऑफिस में अपने कॉफी और लंच ब्रेक का इस्तेमाल प्रजनन के अवसरों के रूप में कर सकते हैं. मास्को में अधिकारियों ने कथित तौर पर महिला सरकारी कर्मचारियों को उनकी यौन गतिविधियों और मासिक धर्म चक्र के बारे में विस्तृत प्रश्नावली भरने का निर्देश दिया है. इसमें भाग लेने से इनकार करने पर अनिवार्य रूप से मेडिकल जांच से गुजरना होगा. साथ ही, आपने किस उम्र में सेक्स करना शुरू किया था? क्या आप हार्मोनल गर्भनिरोधक (जैसे, गर्भनिरोधक गोलियां) का उपयोग करती हैं? क्या आप बांझपन से पीड़ित हैं? क्या आप कभी गर्भवती हुई हैं? यदि हां, तो कितनी बार? आदि जैसे सवाल पूछे जाएंगे.
Tags: Russia, Russia News, Russia ukraine war, Wedding story
FIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 14:50 IST
[ad_2]
Source link