[ad_1]
- Hindi News
- National
- Dainik Bhaskar Morning News Brief; PM Modi Airplane | Pakistan Champions Trophy
29 मिनट पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर
- कॉपी लिंक
नमस्कार,
कल की बड़ी खबर पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़ी रही। एक खबर UGC चेयरमैन एम. जगदीश कुमार के बयान की रही, उन्होंने कहा है कि अगले एकेडमिक ईयर से ग्रेजुएशन डिग्री दो से ढाई साल में पूरी की जा सकेगी।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- PM मोदी ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं से बात करेंगे। इसके बाद दो दिन के दौरे पर नाइजीरिया रवाना होंगे।
- राहुल गांधी महाराष्ट्र के चंद्रपुर और अमरावती में रैली करेंगे। प्रियंका गांधी शिरडी और कोल्हापुर में सभा करेंगी।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. झारखंड में मोदी के प्लेन में तकनीकी खराबी, ढाई घंटे विमान में रहे; राहुल गोड्डा में डेढ़ घंटे फंसे रहे
झारखंड के देवघर एयरपोर्ट पर PM मोदी के लिए दूसरा प्लेन लाया गया। फ्रेम में खराब हुआ प्लेन भी दिखाई दे रहा है।
झारखंड के देवघर में PM मोदी के प्लेन में तकनीकी खराबी आ गई। मोदी ढाई घंटे विमान में ही रहे। इसके बाद दिल्ली से आए स्पेशल प्लेन से रवाना हुए। उधर, झारखंड के गोड्डा में राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को एयर ट्रैफिक कंट्रोल ( ATC) की क्लियरेंस नहीं मिली। उन्हें डेढ़ घंटे तक हेलिपैड पर इंतजार करना पड़ा।
राहुल गांधी ने झारखंड के गोड्डा जिले के महागामा में चुनावी रैली को संबोधित किया। इसके बाद उन्हें हेलिपैड पर इंतजार करना पड़ा।
कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की: कांग्रेस ने राहुल के हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने की इजाजत नहीं मिलने पर चुनाव आयोग से शिकायत की है। सूत्रों के मुताबिक, PM मोदी बिहार के जमुई से सभा कर देवघर एयरपोर्ट जा रहे थे। इस कारण राहुल के हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने की अनुमति नहीं मिली। झारखंड में दूसरे फेज में 38 सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होनी है। पहले फेज में 43 सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग हुई थी। नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें…
2. राजस्थान थप्पड़कांड: नरेश मीणा 14 दिन की कस्टडी में; वकील बोले- SDM ने थाने में मीणा को पीटा राजस्थान के टोंक जिले में देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान SDM को थप्पड़ मारने वाले उम्मीदवार नरेश मीणा को 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा गया है। इधर, नरेश के वकील ने आरोप लगाया है कि जिस SDM को नरेश मीणा ने थप्पड़ मारा था, उसने थाने में पहुंचकर नरेश मीणा से मारपीट की है।
किस बात पर हुआ बवाल: समरावता गांव के लोगों ने उपचुनाव का बहिष्कार किया था। मीणा भी ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठे थे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों पर जबरन मतदान करवाने का आरोप लगाया। उन्होंने पोलिंग बूथ में घुसने की कोशिश की तो SDM अमित चौधरी ने उन्हें रोका। इस पर मीणा ने SDM को थप्पड़ जड़ दिया। पूरी खबर यहां पढ़ें…
3. चैंपियंस ट्रॉफी का टूर PoK में नहीं होगा, BCCI की आपत्ति के बाद ICC ने PCB को मना किया इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टूर PoK (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) में कराने से मना कर दिया है। टूर 16 नवंबर को इस्लामाबाद से शुरू होगा। इसे कई शहरों से होते हुए PoK के स्कार्दू, हुंजा और मुजफ्फराबाद जाना था। इस पर BCCI ने आपत्ति जताई थी। पाकिस्तान फरवरी 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा, जिसमें शामिल होने से भारत इनकार कर चुका है।
4. बॉम्बे हाईकोर्ट बोला- नाबालिग पत्नी से संबंध बनाना रेप, भले ही इसमें पत्नी की सहमति हो बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच ने कहा, ’18 साल से कम उम्र की पत्नी के साथ शारीरिक संबंध को रेप माना जाएगा। भले ही पत्नी की सहमति हो या न हो।’ अदालत ने नाबालिग पत्नी से रेप के आरोपी की 10 साल की सजा बरकरार रखी है। आरोपी को 2019 में ट्रायल कोर्ट ने POCSO एक्ट के तहत दोषी ठहराया था।
क्या है पूरा मामला: अपीलकर्ता को नाबालिग लड़की की शिकायत के बाद 25 मई 2019 को गिरफ्तार किया गया था। उस समय लड़की 31 हफ्ते की गर्भवती थी। पीड़ित का कहना था कि दोनों के बीच अफेयर था और अपीलकर्ता ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए और शादी का झूठा वादा कर इसे जारी रखा। युवक ने एक घर किराए पर लिया और पड़ोसियों की मौजूदगी में नकली शादी की और विश्वास दिलाया कि वह उसकी पत्नी है। इसके बाद युवक पीड़ित पर अबॉर्शन के लिए दबाव बनाने लगा। पूरी खबर यहां पढ़ें…
5. फडणवीस बोले- अजित पवार दशकों तक हिंदू विरोधियों के साथ रहे, ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ में कुछ भी गलत नहीं, उन्हें समझने में थोड़ा वक्त लगेगा
महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारे में कुछ भी गलत नहीं है। फडणवीस ने कहा, ‘मुझे योगी जी के नारे में कुछ भी गलत नहीं लगता। मुझे लगता है कि दशकों अजित दादा ऐसे विचारों में रहे हैं जो हिंदू विरोधी है। उन्हें जनता का मूड समझने में थोड़ा वक्त लगेगा।’
अजित ने नारे का विरोध किया था: महाराष्ट्र के डिप्टी CM और महायुति गठबंधन में शामिल अजित पवार ने 10 नंबर को कहा था, ‘बंटेंगे तो कटेंगे का नारा UP और झारखंड में चलता होगा, महाराष्ट्र में नहीं चलेगा। हमारा नारा है- सबका साथ सबका विकास।’ दरअसल, UP के CM योगी आदित्यनाथ झारखंड और महाराष्ट्र की रैलियों में ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ और ‘एक रहेंगे तो नेक रहेंगे’ का नारा दे रहे हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें..
6. अब ग्रेजुएशन 2 साल में ही कर सकेंगे, UGC अगले साल ला सकता है नई पॉलिसी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) के चेयरमैन एम. जगदीश कुमार ने बताया कि स्टूडेंट्स अगले एकेडमिक ईयर से ग्रेजुएशन का ड्यूरेशन घटा या बढ़ा सकेंगे। UGC इसके लिए फ्लेक्सिबल अप्रोच पर काम कर रही है। इसके तहत ग्रेजुएशन डिग्री दो से ढाई साल में पूरी की जा सकेगी। वहीं, पढ़ाई में कमजोर स्टूडेंट्स इसे 5 साल में भी पूरा कर सकते हैं।
किन स्टूडेंट्स को फायदा मिलेगा: ये नियम लागू होने के बाद किसी भी विषय से ग्रेजुएशन करने वाले छात्रों को फायदा मिलेगा। UGC ने अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन कहा है कि टैलेंटेड स्टूडेंट्स अगर 2 साल में क्रेडिट स्कोर पूरा कर लेते हैं, तो उन्हें डिग्री के लिए 3 या 5 साल इंतजार नहीं करना होगा। पूरी खबर यहां पढ़ें…
7. भारत ने 135 रन से जीता चौथा टी-20: साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी हार, अर्शदीप को 3 विकेट; तिलक-सैमसन ने सेंचुरी लगाई
हेनरिक क्लासन चौथे टी-20 में खाता भी नहीं खोल सके। उन्हें अर्शदीप सिंह ने LBW किया।
भारत ने साउथ अफ्रीका को चौथे टी-20 में 135 रन से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने सीरीज भी 3-1 से जीत ली। जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम ने तिलक वर्मा और संजू सैमसन की सेंचुरी के दम पर 283 रन बनाए। तिलक ने 120 और सैमसन ने 109 रन बनाए।
284 रन के टारगेट के सामने साउथ अफ्रीका ने 10 ही रन पर 4 विकेट गंवा दिए। ट्रिस्टन स्टब्स और डेविड मिलर ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन टीम 18.2 ओवर में 148 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। 135 रन की हार टी-20 में साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी हार है।
8. ट्रम्प ने पूर्व राष्ट्रपति कैनेडी के भतीजे को हेल्थ मिनिस्टर बनाया, वैक्सीन के विरोधी रहे हैं रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर
सीनेट की मंजूरी मिलने के बाद कैनेडी आधिकारिक तौर पर अमेरिका के स्वास्थ्य मंत्री होंगे।
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर को हेल्थ मिनिस्टर नियुक्त किया है। रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर, अमेरिका के 35वें राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी के भतीजे हैं। रॉबर्ट ने कोविड-19 के दौरान अमेरिका और दुनियाभर में हो रहे वैक्सीनेशन का विरोध किया था।
इस बार प्रेसिडेंट इलेक्शन भी लड़ा: कैनेडी ने भी पिछले साल डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारी की दावेदारी की थी। उन्होंने इस बार निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर राष्ट्रपति चुनाव भी लड़ा था। हालांकि बाद में चुनाव में ट्रम्प का समर्थन किया। पूरी खबर यहां पढ़ें…
आज का कार्टून By मंसूर नकवी…
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- स्पोर्ट्स: IPL ऑक्शन के लिए 574 खिलाड़ी तय, 366 भारतीय: BCCI ने फाइनल लिस्ट रिलीज की; पंत-राहुल की बेस प्राइस ₹2 करोड़, आर्चर-ग्रीन का नाम नहीं (पढ़ें पूरी खबर)
- पॉलिटिक्स: जमुई में PM के सामने नीतीश बोले-अब कहीं नहीं जाऊंगा: प्रधानमंत्री ने 6 हजार 640 करोड़ के प्रोजेक्ट्स की शुरुआत की, झाल और नगाड़ा बजाया (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: अमित शाह के हेलिकॉप्टर की चेकिंग हुई: महाराष्ट्र में EC ने बैग की जांच की; गृह मंत्री बोले- BJP का निष्पक्ष चुनाव में विश्वास (पढ़ें पूरी खबर)
- स्पोर्ट्स: केएल राहुल की कोहनी में चोट लगी: रोहित की जगह पर्थ टेस्ट में ओपनिंग ऑप्शन थे; दावा- कोहली ने भी स्कैन कराया (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: दिल्ली में हवा बेहद जहरीली, 5वीं तक स्कूल बंद: हरियाणा, UP और राजस्थान की बसों पर रोक; अमेरिकी सैटेलाइट से भी दिखा प्रदूषण (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: मस्क के DoGE डिपार्टमेंट ने वैकेंसी निकाली: हाई IQ, सप्ताह में 80 घंटे से ज्यादा काम करने वालों की तलाश, सैलरी नहीं मिलेगी (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: श्रीलंका संसदीय चुनाव- राष्ट्रपति दिसानायके के गठबंधन की जीत: 141 सीटों पर जीत हासिल की, 61% वोट मिले; बहुमत के लिए 113 सीटें चाहिए थीं (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: दावा- ईरानी राजदूत से मिले इलॉन मस्क: ट्रम्प की तरफ से की बात, डिप्लोमैट ने टेस्ला चीफ को ईरान में बिजनेस शुरू करने की सलाह दी (पढ़ें पूरी खबर)
अब खबर हटके…
वर्दी पहने स्कैमर ने केरल पुलिस को फोन लगाया, अफसर बोला- ये काम छोड़ दो भाई
केरल पुलिस का अफसर (बाएं) स्कैमर से बात करते हुए।
केरल की त्रिशूर पुलिस को एक स्कैमर ने वीडियो कॉल किया। खुद को मुंबई पुलिस का अधिकारी बताते हुए स्कैमर ने कहा, ‘आप कहां हैं दिख नहीं रहे हैं। जवाब में पुलिस अफसर कहता है, सर फोन का कैमरा काम नहीं कर रहा है। पुलिस अफसर जैसे ही अपना कैमरा चालू करता है, स्कैमर डर जाता है। पुलिस अफसर कहता है, ‘छोड़ दो भाई, यह काम छोड़ दो भाई, मेरे पास लोकेशन, एड्रेस और नंबर है।
भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
- UP के सैलून-बुटीक-जिम वाले फंसे, कहां से लाएं महिला स्टाफ: गाइडलाइंस पर बोले- ‘मास्टरजी’ की सिलाई भरोसेमंद, फीमेल जिम ट्रेनर नहीं मिलती
- ऑस्ट्रेलिया में 36 साल बाद 5 टेस्ट खेलेगा भारत: पर्थ में पहली जीत की तलाश, एडिलेड में 36 पर ऑलआउट हो चुके; वेन्यू रिपोर्ट
- महाराष्ट्र के महाकांड-2: दलित महारों के सामने टिक न सकी पेशवा की सेना: कोरेगांव हिंसा के बाद दलित वोट बंटे; BJP नेता बोले- पुराना जख्म मत कुरेदो
- MP के एक लाख अधिकारी-कर्मचारी 5 साल में होंगे रिटायर: 73% क्लास-वन अधिकारी उम्रदराज, अब भर्ती की तैयारी; सरकार ने पूछा-कितने पद खाली
- राजस्थान SDM थप्पडकांड के बाद पूरा गांव खाली, घरों में केवल महिलाएं: दीवारों-फर्श पर खून के निशान मिले; पुलिस से बचने लोग छतों से कूदे
- सेहतनामा- सर्दियों में रोज खाएं ये 10 चीजें: शकरकंद, आंवला, संतरा, गाजर है पोषण का खजाना, न्यूट्रिशनिस्ट से जानिए 10 बड़े फायदे
- ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ वाले ‘रामाधीर और फैजल’ चुनाव में कहां: धनबाद में देवरानी Vs जेठानी की जंग, सिंह मेंशन कमजोर; खान फैमिली बेअसर
- प्रोड्यूसर होते हैं फिल्म के असल हीरो: शाहरुख खान ने डिस्ट्रीब्यूटर से नहीं लिए 25 लाख, साउथ में प्रोड्यूसर एक्टर को बैन कर देते हैं
इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
आज मेष राशि के लोगों को तरक्की के मौके मिलेंगे। सिंह राशि के नौकरीपेशा और बिजनेस करने वालों के लिए अच्छा दिन है, जानिए आज राशिफल
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…
[ad_2]
Source link