[ad_1]
नई दिल्ली: फिल्म इंडस्ट्री में आम लोगों की प्रेरणादायक कहानियों पर एक से बढ़कर एक फिल्में बनी हैं, लेकिन कई सितारों की जिंदगी भी किसी प्रेरणा से कम नहीं है, जिन्होंने एक्टिंग का सफल करियर छोड़कर अपनी जिंदगी में कुछ अलग करके दिखाया. ऐसी ही एक्ट्रेस हैं एचएस कीर्तन. उन्होंने एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अपना करियर शुरू किया था और कई हिट फिल्मों और टीवी शो में काम किया था, लेकिन आईएएस अधिकारी बनने का सपना लिए तैयारी करती रहीं.
बचपन का सपना किया पूरा
एचएस कीर्तन काफी छोटी थीं जब उन्होंने सिविल सेवाओं में जाने का सपना देखा था. उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी और आईएएस अफसर बन गईं. एचएस कीर्तन बाल कलाकार के तौर पर काफी लोकप्रिय हुई थीं. वे ‘कर्पूरदा गोम्बे’, ‘गंगा-यमुना’, ‘मुदीना आलिया’, ‘उपेन्द्र ए’, ‘कनूर हेग्गादती’, ‘सर्कल इंस्पेक्टर’, ‘ओ मल्लिगे’, ‘लेडी कमिश्नर’ सहित कई हिट टीवी शो में दिखाई दी थीं. एचएस कीर्तन की परफॉर्मेंस देखने के बाद लोगों को उनमें अगला बड़ा स्टार नजर आने लगा था. उनके करियर की शुरुआत शानदार रही थी. हालांकि, उन्होंने अपने जिंदगी को एक अलग दिशा देने का फैसला किया और छह प्रयासों के बाद यूपीएससी एग्जाम में AIR 167 रैंकिंग हासिल की.
एक्टिंग में भी हिट रही एचएस कीर्तन
एचएस कीर्तन को कर्नाटक के मंड्या जिले में असिस्टेंट कमिश्नर के रूप में काम करने का मौका मिला. डीएनएइंडिया में प्रकाशित एक खबर के अनुसार, आईएएस अफसर बनने से पहले एचएस कीर्तन ने कर्नाटक एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (केएएस) की परीक्षा पास की और 2 साल तक केएएस अफसर के रूप में काम किया. एचएस कीर्तन एक एक्ट्रेस के रूप में बेहद सफल रहीं. अगर वे एक्टिंग से जुड़ी रहतीं, तो भविष्य में सुपरस्टार बन सकती थीं, लेकिन उनमें जोखिम उठाने का इतना साहस था कि उन्होंने आईएएस अधिकारी बनने के अपने सपने को पूरा किया.
Tags: Entertainment news., South cinema, South cinema News
FIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 20:31 IST
[ad_2]
Source link