[ad_1]
देवघर में कल्पना सोरेन ने की चुनावी सभा
देवघर की जनसभा में पहुंची झामुमो नेत्री कल्पना सोरेन ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना के खिलाफ पीआईएल करने वाले गैंग को बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट ने पीआईएल को खारिज कर दिया है। राज्य में पहले चरण के मतदान में माता-बहनों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है।
.
जिससे यह स्पष्ट है कि राज्य में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। झारखंड बनने के 24 साल बाद किसी ने माता-बहनों के लिए ऐसी योजना नहीं है। लेकिन हेमंत सरकार ने मंईयां योजना लाकर मां-बहनों को सम्मान दिया है। इसलिए माताएं-बहनें हेमंत सोरेन को आशीर्वाद दे और देवघर से सुरेश पासवान को जिताएं।
युवाओं को हताश होने की जरूरत नहीं
सर्वजन पेंशन, अबुआ आवास, बिरसा हरित क्रांति योजना, किसान ऋण माफी योजना लानी वाली हेमंत सरकार आदिवासी, गरीबों की सरकार है। पांच साल के कार्यकाल में कई सरकारी नौकरियां निकाली गई। युवाओं को हताश होने की जरूरत नहीं है। हमलोगों चाहते हैं कि 1932 का खतियान लागू हो, ताकि यहां के युवाओं को नौकरी मिले।
बादल पत्रलेख के लिए भी मांगा वोट
सारवां स्टेडियम में जरमुंडी विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी बादल पत्रलेख के लिए भी कल्पना सोरेन ने वोट मांगा। जनसभा को संबोधित करते हुए कल्पना ने कहा कि मंत्री रहते हुए बादल पत्रलेख ने कई काम किए। कृषि विभाग में मुख्यमंत्री पशुधन योजना, डेयरी उद्योग, कृषि लोन में इनकी अहम भूमिका रही है। इंडिया गठबंधन सरकार मजदूर और गरीबों की है। मंईयां सम्मान योजना के तहत इस दिसंबर से 2500 रुपए प्रतिमाह 55 लाख मंईयां को मिलेगा।
[ad_2]
Source link