[ad_1]
हरियाणा के जींद जिले के थाना शहर नरवाना के अंतर्गत एक दुकान के गोदाम से इलेक्ट्रॉनिक का सामान चोरी करने के मामले में पुलिस ने दुकान में काम करने वाले नौकर को काबू किया है। जिससे चोरी किया गया सामान भी बरामद कर लिया है। साथ ही चोरी का सामान खरीदने के
.
प्रतीकात्मक फोटो।
कई महीनों से हो रही थी चोरी : दुकानदार
बता दें कि 22.12.2024 को थाना शहर नरवाना में इन्द्रजीत निवासी माडल टाउन नरवाना जिला जींद ने एक लिखित शिकायत पेश कर बताया कि उसकी आई.जे इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान है और उसके ऊपर गोदाम है। दुकान में कई महीनों से चोरी हो रही थी। उसकी दुकान पर करीब 8 महीने पहले से जोगेन्द्र निवासी रहबारी मोहल्ला नरवाना काम करता था। जिसे उसकी गलत हरकतों की वजह से उन्हें नौकरी से निकाल दिया था।
उन्हे शक है कि उसकी दुकान में जितना भी सामान चोरी हुआ है, सब उसी ने किया है।
प्रतीकात्मक फोटो।
एक साल बाद आरोपी चढ़ा हत्थे
शिकायत पर थाना शहर नरवाना में मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान करीब एक साल बाद आरोपी जोगेन्द्र पुलिस के हत्थे चढा है। जिसको चोरी के मामले में गिरफ्तार करके उसे गहनता से पूछताछ की गई। जिसने बताया कि उसने दुकान से एक एक करके करीब 4 एलइडी टीवी चोरी की है। आरोपी जोगेन्द्र की पूछताछ पर चोरी की एलईडी टीवी खरीदने के मामले में पुलिस ने आरोपी सुनील को भी गिरफ्तार कर लिया है।
दोनों आरोपियों को आज अदालत में पेश करके उन्हें जिला जेल जींद भेज दिया है।
[ad_2]
Source link